Edited By Punjab Kesari,Updated: 01 Feb, 2018 02:07 PM

बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए चौथे बजट पर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि बजट में बिहार के लिए कुछ भी नहीं है। बिहार को विशेष पैकेज और विशेष राज्य के दर्जे पर कुछ भी नहीं...
पटनाः बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए चौथे बजट पर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि बजट में बिहार के लिए कुछ भी नहीं है। बिहार को विशेष पैकेज और विशेष राज्य के दर्जे पर कुछ भी नहीं मिला।
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि बताए क्या यही उनके लिए डबल इंजन है? नीतीश जी की वजह से बीजेपी की केंद्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने धरातल पर कुछ नहीं किया और ना ही कर रही है। सरकार सिर्फ कागजों पर बातों के पकौड़े और जुमलों के बताशे उतार रही है।