उत्तराखंड त्रासदीः NDRF की रेस्क्यू टीम ने सरिया काटकर मलबे से निकाले 4 और शव, अब तक बरामद हुए 67 डेडबॉडी

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 21 Feb, 2021 10:42 AM

uttarakhand tragedy 4 more bodies recovered from ndrf s rescue team

उत्तराखंड त्रासदी के राहत बचाव कार्यों में जुटी एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने शनिवार देर रात तक जोशीमठ एनटीपीसी के बराज साइट के निकट से चार मानव शव निकाले

जोशीमठः उत्तराखंड त्रासदी के राहत बचाव कार्यों में जुटी एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने शनिवार देर रात तक जोशीमठ एनटीपीसी के बराज साइट के निकट से चार मानव शव निकाले हैं। यह सभी मानव शव मलबे के अंदर दबे हुए थे। दर्दनाक है कि टीम को कई शवों को लोहे एवं सरिया को काटकर बाहर निकालना पड़ा। इन मानव शवों का आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

एनडीआरएफ के अनुसार एनटीपीसी की टनल से मलबा साफ करने में अब धीरे-धीरे दिक्कतें बढ़ रही है क्योंकि टनल के अंदर से पानी का बहुत ज्यादा डिस्चार्ज हो रहा है जिसे बाहर निकालने के लिए टनल में तीन वाटर पंप लगा दिए गए हैं बावजूद टनल के अंदर काफी मात्रा में पानी मौजूद है जिस कारण से मशीन से मालवा साफ करने में परेशानी हो रही है।

वहीं पिछले 2 दिनों में 6 से 7 मीटर ही टनल के अंदर मलवा साफ हो पाया है। एनडीआरएफ ने धोली नदी के वाटर लेवल को नापने के लिए वाटर फ्लैग जगह-जगह लगा दिए हैं क्योंकि धौली नदी का पानी घट बढ़ रहा है। बता दें कि एनडीआरएफ को अभी तक रेस्क्यू के दौरान 67 मिल चुके हैं जबकि 137 लोग अभी भी लापता हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!