कोरोना टीकाकरण के लिए उत्तराखंड पूरी तरह तैयार, 4943 सरकारी और निजी स्वास्थ्य केंद्र चिन्हित

Edited By Nitika,Updated: 12 Jan, 2021 03:11 PM

uttarakhand prepared for vaccination exercise

16 जनवरी से शुरू होने वाले कोविड-19 के टीकाकरण के लिए उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए 4943 सरकारी और निजी स्वास्थ्य केंद्रों को चिन्हित किया गया है।

 

देहरादूनः 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोविड-19 के टीकाकरण के लिए उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए 4943 सरकारी और निजी स्वास्थ्य केंद्रों को चिन्हित किया गया है।

87,588 स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया जाएगा टीका
स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य में शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान के पहले चरण में 87,588 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा। भारत सरकार द्वारा जारी संचालन दिशानिर्देशों के अनुसार, टीकाकरण प्रक्रिया की निगरानी करने के लिए 402 प्रेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि उचित तापमान पर टीके के भंडारण के लिए 317 कोल्ड चेन प्वाइंटस बनाए गए हैं जबकि उसकी गुणवत्ता बनाए रखने के लिए 483 आइसलाइन रेफ्रिजरेटर, 547 डीप फ्रीजर, तीन वाक-इन कूलर्स और दो वाक-इन फ्रीजर की व्यवस्था की गई है।

3 चरणों में चलेगा टीकाकरण अभियान
वहीं अमिता उप्रेती ने बताया कि टीकाकरण अभियान 3 चरणों में चलेगा। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मचारियों को टीका दिया जाएगा, दूसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और बीमारियों से ग्रस्त लोगों को तथा तीसरे चरण में बाकी लोगों को टीका दिया जाएगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!