नैनीतालः सड़क मार्ग ना होने पर ग्रामीणों ने डोली पर बिठाकर बीमार वृद्ध को पहुंचाया अस्पताल

Edited By Nitika,Updated: 30 Aug, 2019 06:29 PM

the villagers sit on the dolly and take the sick to the hospital

उत्तराखंड में प्रशासन पर सवाल खड़ा करता हुआ एक मामला सामने आया है, जहां पर सड़क मार्ग ना होने के कारण ग्रामीणों के द्वारा एक बीमार वृद्ध को डोली पर बिठाकर अस्पताल पहुंचाया गया।

नैनीतालः उत्तराखंड में प्रशासन पर सवाल खड़ा करता हुआ एक मामला सामने आया है, जहां पर सड़क मार्ग ना होने के कारण ग्रामीणों के द्वारा एक बीमार वृद्ध को डोली पर बिठाकर अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी के अनुसार, मामला नैनीताल जिले का है, जहां पर भीमताल ब्लॉक के मलुवाताल गांव से मोटर मार्ग लगभग 5 किमी. दूर है। इसी बीच गांव की 70 वर्षीय बुजुर्ग जैत सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई। तबीयत बिगड़ने पर बुजुर्ग को ले जाने के लिए 7 से 10 युवाओं की टीम को तैयार किया गया। उन्हें एक बिस्तरनुमा डोली में लिटाया गया और बीमार वृद्ध को सड़क मार्ग तक पहुंचाया गया। वहीं सड़क मार्ग पर पहुंचने के बाद महिला को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

बता दें कि राज्य निर्माण के 19 साल पूरे होने के बाद भी नैनीताल से महज कुछ किमी. दूर इस तरह का अविकसित क्षेत्र ग्रामीणों के लिए दर्द देने वाला साबित हो रहा है। ग्रामीणों के द्वारा 5 किमी. उबड़ खाबड़ पहाड़ी पथरीले रास्ते पर पैदल चलकर नजदीकी मोटर मार्ग तक पहुंचा जाता है।
 

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!