Edited By Ramanjot,Updated: 21 Nov, 2020 03:02 PM

वर्ष 2022 तक उत्तराखंड के सभी आवासहीनों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राम्य विकास विभाग प्रदेश के 84,726 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करेगा।
देहरादूनः वर्ष 2022 तक उत्तराखंड के सभी आवासहीनों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राम्य विकास विभाग प्रदेश के 84,726 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करेगा।
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ली गई बैठक के बाद प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि उत्तराखंड में अब तक कुल 12,662 लाभार्थिंयों को आवास की स्वीकृति प्रदान कर लाभान्वित किया गया है जिनमें से 539 भूमिहीन लाभार्थिंयों को पट्टे पर भूमि देकर भी लाभान्वित किया गया।
यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने बताया कि इन लाभार्थिंयों को ‘कनवर्जन्स योजना' के तहत मनरेगा, गैस कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन, पेयजल सुविधा का भी लाभ दिया गया। कौशिक ने बताया कि इसके अतिरिक्त 84,726 छूटे हुए अतिरिक्त लाभार्थिंयों को लाभान्वित करने की मांग बैठक में की गई जिसपर सकारात्मक सहमति दी गई है।