Edited By Swati Sharma,Updated: 10 Jan, 2023 02:00 PM
#UttarakhandNews #AlmoraNews #Patalbazaralmora #culturalcityalmora #almoranagarpalika #DMvandanaSinghalmorastory #HindiSamacharnewsinhindi #NationalNews
ऐतिहासिक अल्मोड़ा शहर की सांस्कृतिक पहचान पटाल बाजार से देखने को मिलती है। करीब एक दशक...
अल्मोड़ाः ऐतिहासिक अल्मोड़ा शहर की सांस्कृतिक पहचान पटाल बाजार से देखने को मिलती है। करीब एक दशक पहले इस बाजर में बिछी पटाले पर्यटकों के लिए आकर्षण केंद्र बिंदु हुआ करती थी, लेकिन समय के आगोश में इन पटालो को हटाकर इस बाजार में कोटा स्टोन बिछा दिया गया। मुख्यमंत्री के अल्मोड़ा दौरा से इस बाजार की सांस्कृतिक विरासत को बचाने की पहल की गई। अब बाजार को अपने स्वरूप में लाने की कवायद जिला प्रशासन ने तेज कर दी है और 39 करोड़ की कार्य योजना की डी पी आर शासन को भेजी गई है और शासन स्तर पर अल्मोड़ा की पटाल बाजार पर बजट की स्वीकृति मिलती है तो इस पटाल से बाजार को नई पहचान मिलेगी और इसका फायदा पर्यटन ब्यवसाय को मिलेगा। इस मामले में पालिका अध्यक्ष ने सरकार की इस पहल का स्वागत किया है। उनका कहना है कि अल्मोड़ा बाजार का यह पटाल इस शहर विरासत है, लेकिन मानकों के अनुरुप इसका जीर्णोद्वार होना चाहिए।