अब उत्तराखंड के सरकारी वाहनों में लगेगा GPS, लोकेशन को आसानी से किया जा सकेगा Trace

Edited By Nitika,Updated: 24 Jun, 2022 04:57 PM

gps will be installed in government vehicles of uttarakhand

उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों एवं प्राकृतिक आपदाओं को ध्यान में रखते हुए राहत और बचाव कार्य में इस्तेमाल होने वाले सरकारी वाहनों में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) लगाया जाएगा।

 

नैनीतालः उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों एवं प्राकृतिक आपदाओं को ध्यान में रखते हुए राहत और बचाव कार्य में इस्तेमाल होने वाले सरकारी वाहनों में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) लगाया जाएगा।

इस आशय की जानकारी देते हुए नैनीताल के अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने बताया कि जनपद के सभी अधिकारियों को इस बारे में निर्देशित कर दिया गया हैं। जोशी ने कहा कि जारी आदेश में कहा गया है कि अपने विभागीय वाहनों की पंजीयन संख्या, चालकों के नाम एवं मोबाइल नम्बर तथा जीपीएस संख्या राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र को तत्काल उपलब्ध करवाएं।

वहीं अपर जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विमल पांडेय को भी निर्देशित किया गया है कि जनपद में विभागों के पास उपलब्ध समस्त वाहनों की पंजीकरण संख्या, वाहन चालक का नाम और मोबाइल नम्बर आदि संकलित करते हुए वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगवाने हेतु प्रस्ताव व आंगणन उपलब्ध करवाएं ताकि जनपद में समस्त वाहनों मे जीपीएस सिस्टम लगाए जाने की कार्रवाई की जा सके। इससे वाहनों की लोकेशन का पता लगाया जा सकेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!