उत्तराखंड में खुला पहला बाल मित्र थाना, CM ने बच्चों की सुरक्षा के लिए दी 1 करोड़ का राशि

Edited By Nitika,Updated: 24 Jan, 2021 11:57 AM

first child friend police station opened in uttarakhand

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने थाना डालनवाला में राज्य के प्रथम बाल मित्र पुलिस थाने की शुरूआत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बच्चों की सुरक्षा के लिए एक करोड़ रू के राहत कोष की व्यवस्था करने की घोषणा भी की।

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने थाना डालनवाला में राज्य के प्रथम बाल मित्र पुलिस थाने की शुरूआत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बच्चों की सुरक्षा के लिए एक करोड़ रू के राहत कोष की व्यवस्था करने की घोषणा भी की।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में बाल मित्र थाने को खोले जाने को एक नई शुरूआत बताते हुए कहा कि यह पुलिस का एक महत्वपूर्ण सुधारात्मक कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को जिस माहौल में ढ़ाला जाए, वे उस माहौल में ढल जाते हैं इसलिए उन्हें बेहतर माहौल मिलना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बाल मित्र पुलिस थाने से लोगों को ये लगे कि बच्चों के संरक्षक आ रहे हैं।
PunjabKesari
रावत ने कहा कि अनजाने में अपनी दिशा से भटक जाने वाले बच्चों को इन थानों के माध्यम से सही दिशा देने के प्रयास किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निराश्रित बच्चों के लिए सरकारी सेवाओं में 5 प्रतिशत तथा दिव्यांगजनों के लिए भी 4 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है। उत्तराखंड बाल संरक्षण अधिकार आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने कहा कि पुलिस के सहयोग से राज्य के सभी 13 जिलों में बाल मित्र पुलिस थाने खोले जाएंगे। इन थानों में बच्चों की काउंसलिग की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस विभाग को 13 लाख रूपए दिए जाएंगे।
PunjabKesari
बाल मित्र पुलिस थाना को एक नई मुहिम बताते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस का प्रयास है कि हर थाने को महिलाओं एवं बच्चों के अनुकूल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि बाल मित्र थानों के जरिए बच्चों के मन में पुलिस के प्रति भय दूर होगा। उन्होंने बताया कि राज्य में ऑपरेशन ‘मुक्ति' के तहत लगभग 2200 बच्चे चिन्हित किए गए, जिन्हें सड़कों से भीख मांगने के प्रचलन से बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत ‘भिक्षा नहीं शिक्षा दो' की मुहिम चलाई गई और आज इनमें से अधिकांश बच्चे स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!