Edited By Nitika,Updated: 14 Aug, 2019 06:33 PM

साल भर इंतजार करने के बाद भाई-बहन के पावन पर्व रक्षा बंधन का त्योहार आता है। इस पर्व से एक दिन पहले बाजारों में खूब रौनक देखने को मिल रही है। बहनें अपने भाइयों के लिए तरह-तरह की राखियां खरीद रही हैं।
हल्द्वानीः साल भर इंतजार करने के बाद भाई-बहन के पावन पर्व रक्षा बंधन का त्योहार आता है। इस पर्व से एक दिन पहले बाजारों में खूब रौनक देखने को मिल रही है। बहनें अपने भाइयों के लिए तरह-तरह की राखियां खरीद रही हैं।
जानकारी के अनुसार, रक्षाबंधन के मौके पर हल्द्वानी के बाजारों में मोदी राखी जलवा बिखेर रही है। जिस तरह मोदी देश की रक्षा के लिए वचनबद्ध है, उसी तरह बहनें अपने भाई में कुशल व्यक्तित्व देखने की लालसा लिए बाजार से मोदी राखियां ले रही है ताकि भाई अपनी बहनों की रक्षा कर सके। वहीं पिछली बार की तरह इस बार भी मोदी राखी की बाजार में अच्छी डिमांड है। अपने कुशल नेतृत्व से देश-विदेश में भारत का नाम रोशन करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों की पहली पसंद बने हुए हैं। लोगों में मोदी राखी का भी क्रेज देखने को मिला है और मोदी राखीयां बड़ी मात्रा में बेची जा चुकी हैं।
बता दें कि बाजारों में रंग-बिरंगी और डिजाइनर राखियों की भरमार है। दुकानदारों की माने तो बाजार में राखी के त्यौहार को लेकर खासा उत्साह है। इस बार बच्चों के लिए कार्टून वाली राखी की बहुत सारी विविधता बाजार में हैं।