Edited By Nitika,Updated: 18 Sep, 2019 03:54 PM

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और निगम प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में डेंगू निवारण के लिए बनाई गई कार्य योजना को अमली जामा पहनाने के लिए मंगलवार को एक कार्यशाला आयोजित की गई।
देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और निगम प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में डेंगू निवारण के लिए बनाई गई कार्य योजना को अमली जामा पहनाने के लिए मंगलवार को एक कार्यशाला आयोजित की गई।
पुलिस लाईन में आयोजित कार्यशाला में नगर निगम देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि सामाजिक प्रयासों से डेंगू निवारण एवं प्लास्टिक निषेध पर लोगों को अधिकाधिक जागरूक किया जाए। मुख्य नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने उपस्थित लोगों से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि सभी विभागों के कार्मिकों की टीमें, नगर निगम देहरादून के सभी 100 वार्ड में जाकर डेंगू से बचने के उपायों की जानकारी देंगे, जिससे आमजनमानस में व्याप्त डेंगू के भय को दूर किए जाने में मदद मिलेगी।
वहीं जिलाधिकारी सी रविशंकर ने शिक्षा, स्वास्थ्य राजस्व, पुलिस सहित अन्य विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में जनमानस को जानकारी उपलब्ध करवाए। उन्होंने कहा कि सभी वार्ड में सूचना पट्ट लगाए जाएंगे, उसमें क्षेत्रीय पार्षद, राजस्व, पुलिस और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े अधिकारियों के नाम, पदनाम और मोबाईल नंबर अंकित किया जाएगा, जिसका लोगों को किसी भी प्रकार की शिकायत/समस्या के निराकरण करने के लिए प्रयोग में लाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि डेंगू मच्छर दिन के समय ही काटता है ऐसे में पूरी बाजू के कपड़े पहनना चाहिए जिससे पूरा शरीर ढका रहे। उन्होंने मच्छर रोधी क्रीम, क्वाईल, रिपेलेन्ट आदि का यथासम्भव उपयोग करने पर बल दिया।
बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण मोहन जोशी ने सभी पुलिस कार्मिकों को डेंगू निवारण हेतु गठित टीमों के साथ सहयोग कर जनजागरुकता का कार्य करने को कहा। इस क्रम में उन्होंने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों से इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपना रचनात्मक सहयोग देने की अपील की ताकि सभी सहयोग से डेंगू का सफाया किया जा सके। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसके गुप्ता और राज्य समन्वयक डॉ. पंकज ने डेंगू रोकथाम के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डेंगू फैलने के कारण और उससे बचाव के तरीके बताए।