Edited By Nitika,Updated: 29 Nov, 2022 09:42 AM

उत्तराखंड के समग्र विकास में नैनीताल स्थित डॉ. आरएस टोलिया प्रशासन अकादमी (एटीआई) तथा काशीपुर स्थित भारतीय प्रबन्ध संस्थान (आईआईएम) अहम योगदान देंगे और संयुक्त रूप से काम करेंगे।
हल्द्वानी/नैनीतालः उत्तराखंड के समग्र विकास में नैनीताल स्थित डॉ. आरएस टोलिया प्रशासन अकादमी (एटीआई) तथा काशीपुर स्थित भारतीय प्रबन्ध संस्थान (आईआईएम) अहम योगदान देंगे और संयुक्त रूप से काम करेंगे।
दोनों शीर्ष संस्थाओं ने इसके लिए एक समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। दोनों संस्थानों की ओर से प्रदेश के विकास में अपनी संस्थाओं की विशेषज्ञता को साझा करने और आपसी सामंजस्य बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। एटीआई के महानिदेशक बीपी पाण्डेय तथा आईआईएम के निदेशक डॉ. कुलभूषण बलूनी ने संयुक्त बैठक कर एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
वहीं बैठक में दोनों संस्था प्रमुखों की ओर से फैकल्टी एक्सचेंज के साथ ही क्षमता विकास पर जोर दिया गया और परस्पर सहयोग बढ़ाने के बारे में विस्तार से मंथन किया गया। इसके अलावा दोनों संस्थाओं की ओर से संसाधनों को भी साझा करने पर सहमति बनी।