Edited By Nitika,Updated: 03 Dec, 2020 10:43 AM

उत्तराखंड में कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। राज्य में बुधवार को 516 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई जबकि 13 अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया।
देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। राज्य में बुधवार को 516 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई जबकि 13 अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 516 नए मरीजों के मिलने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75,784 हो गई है। ताजा मामलों में से सर्वाधिक 194 देहरादून जिले में सामने आए जबकि हरिद्वार में 68, नैनीताल में 67, पिथौरागढ़ में 26, चमोली में 17 मरीज मिले। राज्य में बुधवार को 13 कोरोना मरीजों की मौत से महामारी से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1251 हो गई है।
वहीं राज्य में बुधवार को 473 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 68,838 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 4955 है। इसके अतिरिक्त कोरोना के 740 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।