Edited By Nitika,Updated: 02 Aug, 2020 05:51 PM

उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। राज्य में शनिवार को कोरोना के कारण 3 और मौतें हुईं, जिससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या 83 हो गई, जबकि संक्रमण के 264 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 7,447...
देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। राज्य में शनिवार को कोरोना के कारण 3 और मौतें हुईं, जिससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या 83 हो गई, जबकि संक्रमण के 264 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 7,447 पहुंच गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया कि एम्स, ऋषिकेश, दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून और सुशीला तिवारी सरकारी अस्पताल, हल्द्वानी में 1-1 मौत हुई है। बुलेटिन में कहा गया कि नैनीताल जिले में सबसे अधिक 95 मामले सामने आए, उसके बाद हरिद्वार में 42, बागेश्वर में 31, उधमसिंह नगर में 30, देहरादून में 27, उत्तरकाशी में 17, पिथौरागढ़ में 7, अल्मोड़ा, चंपावत और पौड़ी में 4-4, टिहरी में 2 और रुद्रप्रयाग में 1 मामले सामने आए हैं।
बता दें कि राज्य में अब तक 4,330 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 38 राज्य से बाहर चले गए और 83 की मौत हो गई। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,996 है।