IPS Transfer: योगी सरकार ने 15 IPS अफसरों का किया ट्रांसफर, 9 जिलों के SP बदले

Edited By Mamta Yadav,Updated: 23 Dec, 2024 01:38 AM

yogi government transferred 15 ips officers changed sps of 9 districts

उत्‍तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नया फेरबदल करते हुए 15 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। इसमें अंबेडकर नगर, देवरिया, कासगंज, अमेठी और जौनपुर समेत 9 जिलों के एसपी का ट्रांसफर भी शामिल है। इसके अलावा लखनऊ और कानपुर कमिश्नरेट के पुलिस...

Lucknow News: उत्‍तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नया फेरबदल करते हुए 15 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। इसमें अंबेडकर नगर, देवरिया, कासगंज, अमेठी और जौनपुर समेत 9 जिलों के एसपी का ट्रांसफर भी शामिल है। इसके अलावा लखनऊ और कानपुर कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्तों का भी ट्रांसफर किया गया है। वहीं अपर्णा रजत कौशिक, प्राची सिंह समेत कई महिला आईपीएस अफसरों को नई पोस्टिंग मिली है। अपर्णा रजत कौशिक और अंकिता शर्मा को जिले में एसपी बनाया गया है। इसमें कासगंज की एसपी अपर्णा रजत कौशिक को अमेठी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

ओमवीर सिंह को एसपी बलिया के पद पर तैनात
बता दें कि जौनपुर के एसपी अजय पाल का प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट के पद पर ट्रांसफर किया गया है। केशव कुमार लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात थे; उनको अंबेडकर नगर का एसपी बनाया गया है। अम्बेडकरनगर एसपी डॉ. कौस्तुभ को जौनपुर का एसपी बनाया है। अमेठी के एसपी रहे अनूप कुमार सिंह को सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ भेजा गया है। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त अंकिता शर्मा को कासगंज का एसपी बनाया गया है। बलिया जिले के एसपी विक्रांत वीर को एसपी देवरिया बनाया गया है। उनकी जगह लखनऊ में पुलिस उपायुक्त डॉ. ओमवीर सिंह को एसपी बलिया के पद पर तैनात किया गया है।

प्राची सिंह को सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ की जिम्मेदारी
चिरंजीव नाथ को एसपी हाथरस बनाया गया है, वह बाराबंकी में एएसपी के पद पर तैनात थे। प्राची सिंह को सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रामनयन सिंह को बहराइच का एसपी बनाया गया है। डॉ. अभिषेक महाजन को सिद्धार्थनगर का एसपी बनाया गया है।

बहराइच हिंसा के बाद सरकार का बड़ा एक्‍शन
एडीजी कानून व्‍यवस्‍था एवं कार्मिक अमिताभ यश के आदेश में देवरिया एसपी संकल्‍प शर्मा और एसपी हाथरस निपुण अग्रवाल को लखनऊ भेजा गया है। वे पुलिस कमिश्‍नरेट में उपायुक्‍त बनाए गए हैं। बहराइच हिंसा के बाद सरकार ने बड़ा एक्‍शन लिया है और यहां से डीआईजी देवीपाटन रेंज अमरेंद्र प्रसाद को हटाने के बाद अब एसपी वृंदा शुक्‍ला का ट्रांसफर किया है। उन्‍हें महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में भेज दिया गया है। सिद्धार्थनगर की एसपी प्राची सिंह का 32वाहिनी पीएसी लखनऊ ट्रांसफर कर दिया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!