महिला ने 50 साल की उम्र में 14वें  बच्चे को दिया जन्म, पति बोला-सब अल्लाह की मर्जी...

Edited By Pooja Gill,Updated: 30 Mar, 2025 02:27 PM

woman gave birth to 14th child at the age of 50

हापुड़: 'बच्चे दो ही अच्छे...' एक नारा है जो परिवार नियोजन और जनसंख्या नियंत्रण के लिए भारत में इस्तेमाल किया गया है। इसके जरिए लोगों को जागरूक किया जाता है कि इस बढ़ती महंगाई के चलते दो से ज्यादा बच्चों को पालना काफी मुश्किल है...

हापुड़: 'बच्चे दो ही अच्छे...' एक नारा है जो परिवार नियोजन और जनसंख्या नियंत्रण के लिए भारत में इस्तेमाल किया गया है। इसके जरिए लोगों को जागरूक किया जाता है कि इस बढ़ती महंगाई के चलते दो से ज्यादा बच्चों को पालना काफी मुश्किल है। इसलिए दो ही बच्चों को जन्म दोना चाहिए। लेकिन, तमाम नारों और अभियानों के वाबजूद बहुत से लोग ऐसे है जो अभी तक भी जागरूक नहीं है। इसकी जानकारी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी एक न्यूज से होती है। दरअसल, यूपी के हापुड़ जिले में एक 50 वर्षीय महिला गुड़िया ने अपने 14 वें बच्चे को जन्म दिया है। 

जानिए पूरा मामला 
यह पूरा मामला हापुड़ के पिलखुवा स्थित बजरंगपुरी का है। यहां पर रहने वाले इमामुद्दीन की 50 वर्षीय पत्नी गुड़िया ने 14वें बच्चे को जन्म दिया है। शुक्रवार शाम को महिला को प्रसव पीड़ा हुई। पति ने बताया कि पीड़ा होने पर गांव की ही आशा को बुलाया। पत्नी की हालत देखते हुए आशा ने 108 एंबुलेंस को फोन किया और मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया था, ताकि बच्चा और मां दोनों ठीक रहे। 

महिला ने एंबुलेंस में दिया बच्चे को जन्म 
मेरठ मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में ही महिला को दर्द अधिक होने लगा, जिसके कारण उन्होंने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया। एंबुलेंस स्टाफ ने डिलीवरी किट की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया। महिला के पति ने बताया कि उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है और दोनों मां और बच्चा स्वस्थ है। 

अब तक दिया 14 बच्चों को जन्म 
50 साल की उम्र में 14वें बच्चे को जन्म देने की बात आसपास फैल गई। लोगों ने बताया कि महिला अब तक 14 बच्चों को जन्म दे चुकी हैं। वर्तमान में उनके साहिल, राहिल, समीर, रिहान, शादी, इमराना, रमजानी, अलीशा सहित तीन अन्य पुत्र हैं। वहीं, मामला चर्चा में आने के बाद परिवार वालों ने 14 बच्चे होने से इनकार किया है और कहा है कि उनके सिर्फ 12 बच्चे है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!