Edited By Mamta Yadav,Updated: 25 Mar, 2025 03:51 PM

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में टीबी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिला प्रशासन लगातार टीबी के मरीजों की स्क्रीनिंग कर उनका इलाज शुरू कर रहा है बावजूद इसके टीबी जैसी घातक बीमारी कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ जहां जिले में मात्र 3...
Ghaziabad News, (आकाश गर्ग): उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में टीबी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिला प्रशासन लगातार टीबी के मरीजों की स्क्रीनिंग कर उनका इलाज शुरू कर रहा है बावजूद इसके टीबी जैसी घातक बीमारी कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ जहां जिले में मात्र 3 महीनों में 6 हजार से ज्यादा मरीजों की पहचान हुई है वहीं टीबी से ग्रसित 15 साल से कम उम्र के बच्चों की संख्या 350 पहुंच गई है।

जिले में कुल 14386 मरीजों का चल रहा इलाज
बता दें कि घर परिवार के सदस्यों के क्षय रोग (टीबी) से संक्रमित होने का खतरा बच्चों में भी बढ़ रहा है। 15 वर्ष से से कम उम्र के दो हजार से अधिक बच्चों का टीबी का इलाज चल रहा है। जिला क्षय रोग अधिकारी ए के यादव का कहना है कि सौ दिन में जिले में 6 हजार टीबी के नए मरीज ढूंढे गए। इसमें 376 मरीजों की उम्र 15 वर्ष से कम है। इस समय जिले में कुल 14386 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें 452 गंभीर मरीज (एमडीआर) हैं, जबकि 3500 मरीजों का इलाज़ दोबारा चल रहा है।

जिले में 24 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त मानकों को पूरा किया है। 162 ग्राम पंचायतों में 42 ने टीबी मुक्त की दावेदारी की थी। जांच के बाद 24 ग्राम पंचायतों को सत्यापित किया गया है। इसपे पांच ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त पाया गया है।