Edited By Purnima Singh,Updated: 19 Mar, 2025 06:26 PM

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से प्रेम-प्रसंग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 8 बच्चों की मां को 30 साल के युवक से प्यार हो गया। जिसके चलते उसने प्रेमी से शादी करने की जिद में अपने पति को तलाक दे दिया। महिला की उम्र 52 साल है और उसके...
शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से प्रेम-प्रसंग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 8 बच्चों की मां को 30 साल के युवक से प्यार हो गया। जिसके चलते उसने प्रेमी से शादी करने की जिद में अपने पति को तलाक दे दिया। महिला की उम्र 52 साल है और उसके सबसे बड़े बेटे की उम्र 22 साल है। अब इसमें हैरान करने वाली बात ये है कि जब महिला प्रेमी से शादी करने पहुंची, तो उसने शादी से इनकार कर दिया। कई बार कहने पर भी जब प्रेमी शादी के लिए तैयार नहीं हुआ, तो महिला थाने पहुंच गई और शिकायत दर्ज कराई। उसने पुलिस से कहा, “मेरी प्रेमी से शादी कराओ, नहीं तो मैं जान दे दूंगी।” पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि महिला ने अपने से आधी उम्र वाले प्रेमी पर वादा करके शादी नहीं करने का आरोप लगाया है।
प्रेमी ने महिला से किया शादी का वादा
पूरा मामला जलालाबाद थाना क्षेत्र के एक कस्बे का है। यहां की निवासी एक महिला का अपने पड़ोसी युवक से 8 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला शादीशुदा है और उसके 8 बच्चे हैं। उसका पति प्राइवेट जॉब करता है। पति को अपनी पत्नी के अफेयर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। युवक महिला के घर आता जाता था। दोनों धीरे-धीरे एक-दूसरे को पसंद करने लगे। पड़ोस में रहने की वजह से महिला अक्सर अपने प्रेमी से चोरी-छिपे मिलती थी और फोन पर दोनों की बात भी होती थी। इसी बीच युवक ने महिला से शादी का वादा कर लिया, लेकिन शर्त रखी कि पहले वह अपने पति को तलाक दे। महिला ने 3 साल पहले अपने पति को तलाक दे दिया और बच्चों को लेकर अलग रहने लगी।
3 साल पहले पति को दिया तलाक
इन 3 सालों में भी महिला का प्रेमी से प्रेम प्रसंग चलता रहा। वह उससे लगातार शादी का वादा करता रहा। लेकिन एक दिन अचानक उसने शादी से यह कह कर मना कर दिया कि पहले वह अपनी बहनों की शादी करेगा, फिर अपनी शादी के बारे में सोचेगा। महिला ने यह सुनकर उसपर शादी का दबाव बनाया। कई बार मिन्नतें भी की, लेकिन वह नहीं माना। जिसके बाद महिला थाने पहुंच गई। उसने पुलिस से कहा, “मैं पड़ोसी युवक से प्यार करती हूं। उसने मुझसे शादी का वादा किया था और मुझे अपनी पत्नी की तरह मानता था। उसने कसमें खाई थीं कि वह मुझे अपनी पत्नी बनाएगा। इस दौरान वह धीरे-धीरे मेरे घर का सामान और जेवर भी ले गया।”
महिला दे रही आत्महत्या की धमकी
पीड़िता ने पुलिस को आगे बताया, “अब जब मैंने अपने पति को तलाक दे दिया है, तो वह शादी से मुकर रहा है। उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है। मेरी शादी प्रेमी से कराओ, नहीं तो मैं जान दे दूंगी।” इंस्पेक्टर क्राइम रवि कुमार ने बताया कि युवक से पूछताछ की गई, लेकिन वह निकाह करने से मना कर रहा है।