Edited By Anil Kapoor,Updated: 29 Mar, 2025 12:15 PM

Noida News: उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर-76 में रहने वाले दलजीत सिंह नामक एक पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि डेटिंग ऐप पर एक महिला से मिलने के बाद शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर उन्हें 6.5 करोड़...
Noida News: उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर-76 में रहने वाले दलजीत सिंह नामक एक पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि डेटिंग ऐप पर एक महिला से मिलने के बाद शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर उन्हें 6.5 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी का शिकार होना पड़ा। महिला ने अपनी धोखाधड़ी की योजना में पीड़ित को पूरी तरह से विश्वास में ले लिया और बाद में वह गायब हो गई।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, यह मामला दिल्ली की एक कंपनी के डायरेक्टर से जुड़ा हुआ है, जिनका तलाक हो चुका था। वह जीवन में आगे बढ़ने के लिए डेटिंग ऐप पर एक्टिव थे, जहां उनकी मुलाकात अनीता नाम की एक महिला से हुई। महिला ने खुद को हैदराबाद की रहने वाली बताया और दोनों के बीच कुछ दिन बात करने के बाद, उसने पीड़ित को ट्रेडिंग के बेहतर अवसरों के बारे में बताया।
शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 6.5 करोड़ की ठगी
बताया जा रहा है कि महिला ने पीड़ित को निवेश के लिए आकर्षित किया और उसे अपने परिचितों के जरिए शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए मनाया। इसके बाद महिला ने उसे कई अकाउंट्स में पैसे ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया और टैक्स बचाने के नाम पर बार-बार रुपए डालवाए। वह उन्हें लगातार विश्वास दिलाती रही कि थोड़ी देर में उन्हें अच्छा मुनाफा मिलेगा। कुछ दिन बाद, जब पीड़ित ने महिला की सोशल मीडिया प्रोफाइल चेक की, तो उसे समझ में आया कि यह एक ठगी का मामला था। उसने देखा कि महिला की प्रोफाइल में भी कई अन्य लोगों से धोखाधड़ी की गई थी। इसके बाद उसे अहसास हुआ कि वह एक बड़ी ठगी का शिकार हो चुका है।
डेटिंग ऐप पर ठगी का शिकार हुआ शख्स, पुलिस भी हैरान
धोखाधड़ी का अहसास होते ही पीड़ित दलजीत सिंह ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। डीसीपी साइबर सिक्योरिटी प्रीति यादव ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस टीम को इस पर काम पर लगा दिया गया है। अब तक 25 अलग-अलग अकाउंट्स से पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। पुलिस ने संबंधित बैंकों को पत्र भेजकर इन अकाउंट्स को फ्रीज करने का अनुरोध किया है और आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी है। अब यह मामला पुलिस के लिए एक चुनौती बन चुका है, क्योंकि आरोपी महिला काफी शातिर लग रही है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।