Edited By Anil Kapoor,Updated: 31 Mar, 2025 10:24 AM

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में पुलिस ने शनिवार देर रात एक गांव में गैस टैंकर से विदेशी शराब की 898 अवैध पेटियां बरामद कीं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के अनुसार बरामद पेटियों में कुल 10,776 बोतलों में 80,006.4...
Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में पुलिस ने शनिवार देर रात एक गांव में गैस टैंकर से विदेशी शराब की 898 अवैध पेटियां बरामद कीं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के अनुसार बरामद पेटियों में कुल 10,776 बोतलों में 80,006.4 लीटर शराब थी जिनकी कुल कीमत करीब 1.10 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
1.10 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध शराब बरामद
मिली जानकारी के मुताबिक, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बीते रविवार को बताया कि पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि वह शराब को जालंधर से झारखंड के रांची ले जा रहा था। पुलिस ने टैंकर चालक जगमाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जो राजस्थान के बालोतरा जिले का निवासी है।