बरेली में महिलाएं चला रही थीं जुआ रैकेट, पुलिस ने छापेमारी कर 52 पत्तों के साथ 6 को किया गिरफ्तार

Edited By Mamta Yadav,Updated: 24 Mar, 2025 08:51 PM

women were running a gambling racket in bareilly police arrested 6

उत्तर प्रदेश में बरेली स्थित थाना बारादरी क्षेत्र संजयनगर इलाके में महिलाओं का एक जुआ अड्डा पुलिस ने पकड़ा है। मौके पर जुआ हो रहा था। जिसका संचालन खुद महिलाएं कर रही थी। पुलिस ने मौके से 6 महिलाएं धर दबोचा। पुलिस ने मौके से ताश के 52 पत्तों के साथ...

Bareilly News: उत्तर प्रदेश में बरेली स्थित थाना बारादरी क्षेत्र संजयनगर इलाके में महिलाओं का एक जुआ अड्डा पुलिस ने पकड़ा है। मौके पर जुआ हो रहा था। जिसका संचालन खुद महिलाएं कर रही थी। पुलिस ने मौके से 6 महिलाएं धर दबोचा। पुलिस ने मौके से ताश के 52 पत्तों के साथ कुल 2,780 रुपये नकद बरामद किए हैं।

6 महिलाएं रंगे हाथ गिरफ्तार
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि संजय नगर इलाके में एक घर में अवैध रूप से जुआ खेला जा रहा है। इस सूचना के आधार पर बारादरी पुलिस की टीम ने मौके पर छापा मारा और वहां जुआ खेल रही और पैसों का लेन-देन कर रही 6 महिलाओं को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को देखते ही महिलाएं घबरा गईं। इस दौरान पुलिस ने 2,780 रुपये नकद और ताश की 52 पत्तियों की एक गड्डी बरामद की। गिरफ्तार महिलाओं की पहचान ब्रजकिशोरी उर्फ लंबी, पुष्पा, प्रेमवती, नन्ही देवी, मीरा और साधना के रूप में हुई है।

जुआ अड्डा किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ा होने का संदेह
बारादरी एसचओ धनंजय पांडेय ने बताया कि संदेह है कि यह जुआ अड्डा किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13G के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!