Edited By Anil Kapoor,Updated: 26 Mar, 2025 02:24 PM

Farrukhabad News: इन दिनों कुछ पति-पत्नी के बीच के रिश्ते में तनाव बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते कई लोग पुलिस के पास मदद के लिए पहुंच रहे हैं। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। जिसमें एक...
Farrukhabad News: इन दिनों कुछ पति-पत्नी के बीच के रिश्ते में तनाव बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते कई लोग पुलिस के पास मदद के लिए पहुंच रहे हैं। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी से परेशान होकर पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र भेजा है।
शख्स ने SP को लिखी दहशत भरी शिकायत
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शख्स का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उसके खाने में नशीली दवा मिलाई और इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पत्नी ने नशीली दवा मिलाने के बाद अचानक कर दिया हमला
शख्स का कहना है कि उसका उसकी पत्नी के साथ पहले भी विवाद हुआ था, लेकिन समझौते के बाद उसने उसे अपने साथ रखने का निर्णय लिया। 23 मार्च की रात को जब उसने खाना खाया, तो पत्नी ने उसमें कोई नशीली दवा मिला दी। इसके बाद उसने अचानक उस पर हमला किया।
जानिए, क्या कहना है पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी का?
शख्स का कहना है कि वह किसी तरह अपनी पत्नी से बचकर भागा और फिर पुलिस अधीक्षक के पास जाकर मदद की गुहार लगाई। वहीं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा है कि वे मामले की जांच करेंगे। इस घटना ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है और ऐसे मामलों पर चर्चा तेज हो गई है।