Edited By Ajay kumar,Updated: 24 Sep, 2023 08:02 PM

तलाक के बाद अलग रह रही महिला ने पूर्व पति पर घर में घुसकर लूटपाट, तोड़फोड़ और दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है। महिला का आरोप है 10 साल पहले उसका तलाक हो गया है।
बरेली (भोजीपुरा): तलाक के बाद अलग रह रही महिला ने पूर्व पति पर घर में घुसकर लूटपाट, तोड़फोड़ और दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है। महिला का आरोप है 10 साल पहले उसका तलाक हो गया है। पीड़िता के पिता ने उसी गांव में एक मकान खरीद कर दे दिया था। वह मजदूरी करके बच्चों को पाल रही थी। आरोप है कि 12 सितंबर को रात में पूर्व पति आया और उससे दुष्कर्म किया। घर में तोड़फोड़ की तथा 2500 रुपये लूट कर ले गया। धमकी दी कि शिकायत की तो जान से मार दूंगा।

जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी: पुलिस
पीड़िता ने 13 सितंबर को थाने पहुंची तो मात्र मारपीट का मामला दर्ज किया। इसके बाद पीड़िता मायके वालों के साथ एसएसपी से मिली। पुलिस ने शुक्रवार की देर रात पूर्व पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

घर से ले जाकर महिला से किया दुष्कर्म
वहीं एक अन्य मामले में मीरगंज थानाक्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसने एक मुकदमा ससुराल वालों के खिलाफ लिखवाया था। इसकी विवेचना चौकी इंचार्ज दुनका ने की थी। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने ससुराल पक्ष से मिली भगत करके पीड़िता से कहा तुम मुकदमा खत्म कर दो, तुम्हारे ससुराल वाले तुम्हे रखने को तैयार हैं, या फिर तुम उनसे तलाक ले लो तुम्हें बतौर मुआवजा चार लाख रुपये दिलवा दूंगा।
जांच अधिकारी की बातों में आकर पीड़िता ने कोर्ट में मुकदमा खत्म करने के लिए दिया बयान
जांच अधिकारी की बातों में पीड़िता के परिवार वाले आ गए और कोर्ट में मुकदमा खत्म करने का बयान दे दिया। पीड़िता की मां ने जांच अधिकारी से समझौते के अनुसार बेटी को ससुराल पहुंचाने को कहा तो जांच अधिकारी टालते रहे, तब पीड़िता की मां के साथ 4 अगस्त को ससुराल गई तो उसे घर में घुसने नहीं दिया। इसके बाद वह थाना मूसाझाग बदायूं में शिकायत करने गई, लेकिन पुलिस वालों ने उससे कहा तुम्हारा जहां मुकदमा चल रहा है, वहीं जाकर शिकायत करो, तब 14 अगस्त को उसने एक प्रार्थना पत्र थाना मीरगंज में दिया। इसके बाद 18 अगस्त को उसके ससुराल वाले चौकी इंचार्ज के साथ उसके घर आए और उसे अपने साथ ले गए। एक रिश्तेदार के घर ले जाकर उसके साथ तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और उसे छोड़कर भाग गए। प्रभारी शाही सत्येंद्र भड़ाना ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।