युवाओं के साथ अब बच्चों में बढ़ा CM Yogi का क्रेज:  साई ब्रदर्स ने गाया योगी गीत, मेयर अभिलाषा गुप्ता ने किया लॉन्च

Edited By Mamta Yadav,Updated: 05 Jul, 2022 09:22 PM

with the youth the craze of cm yogi has increased among the children

जिले के दो नन्हे कलाकारों ने योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर एक गीत को तैयार किया है जिसके बाद आज उस गीत को मेयर अभिलाषा गुप्ता ने अपने हाथों से लांच किया। साईं बंधुओं के नाम से मशहूर असित साईं और आरव साईं जिनकी उम्र महज 11 वर्ष और 6 वर्ष है इन...

प्रयागराज: जिले के दो नन्हे कलाकारों ने योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर एक गीत को तैयार किया है जिसके बाद आज उस गीत को मेयर अभिलाषा गुप्ता ने अपने हाथों से लांच किया। साईं बंधुओं के नाम से मशहूर असित साईं और आरव साईं जिनकी उम्र महज 11 वर्ष और 6 वर्ष है इन दोनों भाइयों ने महज 2 दिन में एक ऐसा गीत तैयार किया जिसके चर्चे अब जिले के साथ-साथ पूरे देश में हो रहे हैं। इसी बाच मेयर अभिलाषा गुप्ता ने अपने कार्यालय में दोनों नन्हे कलाकारों को बुलाया और उनको सम्मानित किया। साथ ही साथ उनके द्वारा लिखे और गाए हुए गीतों को भी सुना।

PunjabKesari

इस मौके पर मेयर  अभिलाषा गुप्ता का कहना है कि दोनों ही बच्चों के अंदर  प्रतिभा तो है ही  साथ ही समझदार भी है। मेयर  ने  कहा कि प्रदेश के बड़े बुजुर्ग हो, जवान हो, महिलाओ हो या फिर  छोटे-छोटे बच्चे अब वो भी योगी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को समझ रहे है और गुणगान वाले गीत तैयार कर रहे है। दोनों बच्चों की इस अनोखी प्रतिभा को देखकर  मेयर अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि वह दोनों बच्चों को आशीर्वाद दे रही है साथ ही आगे के लिए शुभकामनाएं भी।

PunjabKesari

गौरतलब है कि यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो गए हैं। इस मौके पर एक तरफ जहां  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने 100 दिनों के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड सामने रखा है तो वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज के दो नन्हे कलाकारों ने योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर एक वीडियो और ऑडियो सॉन्ग रिलीज किया है। असित और आरव साईं ने इस गानों को खुद ही लिखा है, कंपोज़ किया है और खुद ही गाया भी है। प्रयागराज में साई ब्रदर्स नाम से मशहूर प्रयागराज के इन नन्हे कलाकारों ने योगी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों से प्रभावित होकर के यह गाना बनाया है।

PunjabKesari

बड़े भाई असित साई का कहना है कि जब वह छोटा था तो उसको अपने घर के आस-पास बहुत गंदगी दिखाई देती थी लेकिन जब वह थोड़ा बड़ा हुआ तो गंदगी भी कम होती दिखी साथ ही  हर जगह सफाई कर्मचारी दिखने लगे। सड़कों का चौड़ीकरण हुआ और एक नई तस्वीर प्रदेश की दिखाई देने लगी। असित बीते 7 सालो से म्यूजिक कंपोजर और म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट पर रिहर्सल कर रहा है, जबकि उसका छोटा भाई आरव 2 साल से गाना गा रहा है। दोनों भाइयों ने अपने घर में ही एक छोटा स्टूडियो भी बनाया है जहां हर दिन दोनों भाई रिहर्सल किया करते है। अपने स्टूडियो में योगी आदित्यनाथ की तस्वीर भी लगाई है और एक पोस्टर भी तैयार किया है जिसमें योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए दोनों भाई नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

बता दें कि दोनों साई ब्रदर्स पिछले 2 दिनों से इस गीत को बनाने में लगे हुए हैं। इससे पहले भी साई ब्रदर्स कई गीत बना चुके है, चाहे चुनाव के दौरान वोटिंग अवेयरनेस सांग हो या फिर कोरोना जागरूकता गीत। अब साईं ब्रदर्स की चाहत है कि जल्द से जल्द योगी आदित्यनाथ इनके गीतों को सुनें और आशीर्वाद दें।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!