Edited By Mamta Yadav,Updated: 01 Aug, 2025 04:36 PM

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान होकर पति ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मरने से पहले युवक ने एक विशेष समुदाय के युवक पर अपनी पत्नी के अवैध संबंधों के आरोप लगाये थे। परिजनों ने कार्रवाई न होने के...
Hardoi News, (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान होकर पति ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मरने से पहले युवक ने एक विशेष समुदाय के युवक पर अपनी पत्नी के अवैध संबंधों के आरोप लगाये थे। परिजनों ने कार्रवाई न होने के आरोप लगाकर थाने का घेराव किया जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

पत्नी ने तानों भरे लहजे में कहा, "जहर खा लो, मुझे कोई फर्क नहीं...
बता दें कि पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का यह मामला शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के हाता हकीम मोहल्ले का है। यहां रहने वाले सर्वेश उर्फ लाली (46) पुत्र तुलसीराम अपनी पत्नी रिंकी (40) और चार बच्चों के साथ रह रहे थे। पत्नी का मोहल्ले के ही एक युवक हकीम से एक साल से अफेयर चल रहा था। बुधवार को सर्वेश की पत्नी मोहल्ले के ही हकीम के साथ घर छोड़कर भाग गई थी। यह दूसरी बार था जब वह अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर गई थी। पत्नी ने तानों भरे लहजे में कहा, "जहर खा लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।" इस बात से आहत होकर सर्वेश ने जहर खा लिया। जहरीला पदार्थ खाने से हालत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा उसको CHC शाहाबाद ले जाया गया जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इलाज के लिए पहुंचे युवक को जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बहुत समझाने की कोशिश की पर वह नहीं मानी
मरने से पहले युवक ने बताया था कि उसकी पत्नी का एक विशेष समुदाय के युवक से अवैध संबंध था मैंने उसे बहुत समझाने की कोशिश की पर वह नहीं मानी। आज वह बोली की जाकर जहर खा लो और मर जाओ, इसलिए मैं मर रहा हूं। वहीं परिजनों ने कार्रवाई न होने का आरोप लगाकर शाहाबाद थाने का घेराव किया। बड़ी संख्या में लोगों के कोतवाली पहुंचने के बाद पुलिस हरकत में आई और परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। शाहाबाद अनुज मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।