Edited By Imran,Updated: 20 Jan, 2025 06:41 PM
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में आपसी विवाद की वजह से पति और पत्नी ने अपनी जान दे दी। पत्नि ने मायके में फांसी लगा लिया तो वहीं पति ने ट्रेन के सामने कूद कर जीवन लीला समाप्त कर ली।
चित्रकूट( विरेंद्र शुक्ला ) : उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में आपसी विवाद की वजह से पति और पत्नी ने अपनी जान दे दी। पत्नि ने मायके में फांसी लगा लिया तो वहीं पति ने ट्रेन के सामने कूद कर जीवन लीला समाप्त कर ली।
चित्रकूट में जहां एक पति और पत्नी ने किसी विवाद के बाद आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम उठा लिया। पत्नी ने अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली तो पति ने ट्रेन के सामने कूद कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली है। सदर कोतवाली क्षेत्र के लौढिया गांव में जानकी नाम की एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी, पुलिस कर्मियों ने मृतक महिला के शव का पंचनामा आदि भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
वहीं दूसरी घटना भरतकूप थाना क्षेत्र से सामने आई है जहां एक युवक ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर लिया है। परिजन ने बताया कि दोनों मृतक पति पत्नी है जिन्होंने अज्ञात वजह के चलते आत्मघाती कदम उठाया है । घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।