Edited By Pooja Gill,Updated: 20 Mar, 2025 08:58 AM

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब हर दिन मौसम में बदलाव हो रहा है और तेज धूप की वजह से पारा चढ़ रहा है और लोगों को गर्मी महसूस हो रही। तापमान में भी काफी बढ़ोतरी हुई है...
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब हर दिन मौसम में बदलाव हो रहा है और तेज धूप की वजह से पारा चढ़ रहा है और लोगों को गर्मी महसूस हो रही। तापमान में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। (up weather) कई इलाकों में तो भीषण गर्मी पढ़ने से लोगों का बुरा हाल हो गया। (aaj ka mausam) इसी बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। आज से 22 मार्च तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश से बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 20 मार्च से फिर से मौसम में बदलाव आएगा। (Rain in up) आज से 22 मार्च तक प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में गरज चमक संग बूंदाबांदी के आसार है। प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में बदलाव आएगा और बारिश और नमी युक्त पुरवाई चलेगी। बारिश होने की वजह से गर्मी का असर कम होगा।
कई जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी और अगले तीन दिन मौसम सुहावना रहेगा। बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही तेज झोंकेदार हवा चलेगी। (Weather Update) जौनपुर, वाराणसी, संतकबीरदास नगर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में भी बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है। इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत महसूस होगी। इसके बाद मौसम में फिर से बढ़ोतरी होगी और भीषण गर्मी पढ़ेगी।
सावधानी बरते किसान
बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए किसानों को 21 से 23 मार्च के बीच विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कटी हुई फसलों को यथास्थान ढकने अथवा छायेदार स्थान पर स्थानांतरित करने का प्रयास करें। किसान इस दौरान खड़ी फसलों पर रासायनिक दवा का छिड़काव, उड़द, मूंग की बुवाई या अन्य जायद फसलों की बुवाई, सब्जियों की रोपाई तथा फसलों में सिंचाई का कार्य स्थगित रखें। सब्जियों की तुड़ाई भी परिपक्व अवस्था होने में सुनिश्चित करें तथा इन्हें बाजार भेजें।