Edited By Purnima Singh,Updated: 29 Dec, 2024 01:46 PM
यूपी की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से सफाईकर्मियों की संवेदनहीनता सामने आई है। उन्होंने प्लेटफॉर्म नंबर आठ व नौ पर ट्रेन के इंतजार में सो रहे यात्रियों को इस कड़ाके की ठंड में पानी डालकर जगाया। सर्दी में पानी पड़ते ही बच्चे-बुजुर्ग सहम गए।
लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से सफाईकर्मियों की संवेदनहीनता सामने आई है। उन्होंने प्लेटफॉर्म नंबर आठ व नौ पर ट्रेन के इंतजार में सो रहे यात्रियों को इस कड़ाके की ठंड में पानी डालकर जगाया। सर्दी में पानी पड़ते ही बच्चे-बुजुर्ग सहम गए। सफाईकर्मियों की इस हरकत का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अफसरों ने उन्हें जमकर फटकारा लगाई। अफसरों ने सफाईकर्मियों को दोबारा ऐसी हरकत न करने की हिदायत दी।
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राजू यादव नामक एक शक्स ने डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा को इस घटना का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सफाईकर्मी प्लेटफॉर्म धुलने के लिए सो रहे यात्रियों पर पानी डालकर जगा रहे हैं। जिन यात्रियों पर पानी डाला गया, उनमें बच्चे भी शामिल हैं।
वहीं इस मामले में सफाईकर्मियों का कहना है कि दिन में भीड़ होती है। इसलिए रात में प्लेटफॉर्म की धुलाई व सफाई का काम किया जाता है। चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नबंर 8-9 पर सफाईकर्मियों की संवेदनहीनता से ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को खासी दिकक्तों का सामना करना पड़ा। सफाईकर्मियों द्वारा पानी डालने पर बच्चे ठंड से ठिठुरने लगे।