Edited By Imran,Updated: 17 Dec, 2024 01:18 PM
यूपी के नोएडा जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां के सीईओ ने लापरवाह स्टाफ पर नाराजगी जाहिर करते हुए ऐसा एक्शन लिया, जिससे सभी कर्मचारियों के होश ठिकाने लग गए। सीईओ ने आवासीय भूखंड विभाग के स्टाफ को आधे घंटे तक खड़े होकर काम करने का फरमान सुना...
नोएडा : यूपी के नोएडा जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां के सीईओ ने लापरवाह स्टाफ पर नाराजगी जाहिर करते हुए ऐसा एक्शन लिया, जिससे सभी कर्मचारियों के होश ठिकाने लग गए। सीईओ ने आवासीय भूखंड विभाग के स्टाफ को आधे घंटे तक खड़े होकर काम करने का फरमान सुना दिया।
बुजुर्ग दंपति के काम में लापरवाही पर हुआ एक्शन
दरअसल, एक बुजुर्ग दंपती अपनी समस्या के समाधान के लिए प्राधिकरण के आवासीय भूखंड विभाग पहुंचे थे। लेकिन घंटों तक इंतजार करने के बावजूद उनका काम नहीं हो सका। कर्मचारियों की लापरवाही और मठाधीसी से नाराज हो कर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने कर्मचारियों को ये सजा सुनाई।
IAS सीसीटीवी से देख रहे थे लापरवाही का नजारा
बता दें कि लोकेश एम अपने ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे की स्क्रीन पर बुजुर्ग दंपती को काफी देर से खड़े देख रहे थे। जिसके बाद उन्होंने आवासीय भूखंड विभाग को निर्देश दिया कि उनकी समस्या का समाधान किया जाए। लोकेश एम के निर्देश के बावजूद बुजुर्ग दंपति का काम समय से नहीं किया गया। कर्मचारियों को निर्देशित करने के 15-20 मिनट बाद जब सीईओ ने फिर से सीसीटीवी पर नज़र डाली तो बुजुर्ग दंपति तब भी खड़े दिखे।
आधे घंटे तक खड़े होने की दी सजा
इस पर नाराज सीईओ लोकेश एम ने आवासीय विभाग पहुंचकर कर्मचारियों की लापरवाही पर उन्हें फटकार लगाते हुए कहा, ''जब आप खड़े होकर काम करेंगे तभी बुजुर्गों की परेशानी को समझ पाएंगे।'' इसके बाद उन्होंने सभी कर्मचारियों को आधे घंटे तक खड़े होकर काम करने की सजा सुना दी। सीईओ निर्देश के अनुसार, स्टाफ ने खड़े होकर काम किया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।