Viral News: एक नींबू को खरीदने के लिए मची होड़, 13 हजार में हुआ नीलाम..जानिए खासियत

Edited By Pooja Gill,Updated: 01 Mar, 2025 01:12 PM

viral news there was a race to buy a lemon

Viral News: अब तक आपने कई कीमती चीजों की नीलामी होते हुए तो देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी एक नींबू की नीलामी की खबर सुनी है। जी हां एक नींबू की नीलामी 13 हजार रुपये में हुई है। दरअसल, यह नींबू तमिलनाडु के एक गांव के मंदिर में पूजा...

Viral News: अब तक आपने कई कीमती चीजों की नीलामी होते हुए तो देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी एक नींबू की नीलामी की खबर सुनी है। जी हां एक नींबू की नीलामी 13 हजार रुपये में हुई है। दरअसल, यह नींबू तमिलनाडु के एक गांव के मंदिर में पूजा के दौरान इस्तेमाल किया गया था। यह नीलामी इरोड जिले के विलक्केथी गांव के पजमथिन्नी करुप्पा ईश्वरन मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर आधी रात को आयोजित की गई थी। इस नीलामी में एक श्रद्धालु ने नींबू को 13,000 रुपये में खरीदा, जबकि अन्य बोली लगाने वालों ने चांदी की अंगूठी और चांदी के सिक्कों पर भी बोली लगाई।

इन वस्तुओं की लगती है बोली
मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि इस नीलामी का आयोजन मंदिर की परंपराओं के अनुसार किया गया। श्रद्धालु मुख्य देवता की मूर्ति पर रखी गई पवित्र वस्तुओं के लिए बोली लगाते हैं, जिनमें नींबू, चांदी की अंगूठी और चांदी के सिक्के शामिल होते हैं। इस बार, थंगराज नामक व्यक्ति ने 13,000 रुपये में नींबू खरीदा, जबकि अराचलुर के चिदंबरम ने 43,100 रुपये में चांदी की अंगूठी खरीदी।

पहले भी हो चुकी है नीलामी
यह पहली बार नहीं है जब मंदिर में चढ़ाए गए नींबू की इतनी बड़ी कीमत पर नीलामी हुई हो। पिछले साल, तमिलनाडु के विलुप्पुरम जिले में भगवान मुरुगन के मंदिर में 9 नींबू की नीलामी 2.36 लाख रुपये में हुई थी, जिसमें से एक नींबू 50,500 रुपये में बिका था। इन नीलामियों से प्राप्त होने वाली कमाई का उपयोग मंदिर के रखरखाव और सामाजिक कार्यों के लिए किया जाता है। श्रद्धालु इन नीलामियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और मंदिर में उपयोग की गई पवित्र वस्तुओं को खरीदने के लिए ऊंची बोली लगाते हैं, जिसे वे अपनी आस्था और परंपरा का हिस्सा मानते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!