Kaushambi News: मंदिर के बंद गेट को जूते मारकर खोला, फिर इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट... श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश

Edited By Mamta Yadav,Updated: 01 Apr, 2025 01:24 AM

video of opening the closed gate of the temple by hitting it with shoes viral

उत्तर प्रदेश के कौशांबी मे धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज पक्का तालाब स्थित मंदिर के बंद गेट को जूते मारकर खोलता हुआ नजर आ रहा है। यही नहीं,...

Kaushambi News, (कुलदीप द्विवेदी): उत्तर प्रदेश के कौशांबी मे धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज पक्का तालाब स्थित मंदिर के बंद गेट को जूते मारकर खोलता हुआ नजर आ रहा है। यही नहीं, इस घटना को उसने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट कर वायरल भी कर दिया। वीडियो सामने आते ही श्रद्धालुओं में गहरा आक्रोश फैल गया है।
PunjabKesari
लोगों का कहना है कि यह कृत्य न केवल धार्मिक भावनाओं का अपमान है, बल्कि मंदिर की मर्यादा के खिलाफ भी है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।
PunjabKesari
बता दें कि युवक सैता गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत न कर सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!