चैत्र नवरात्रि का पहला दिन,  मंदिरों में भारी भीड़ ; ईद के त्योहार से बाजारों में रौनक

Edited By Purnima Singh,Updated: 30 Mar, 2025 04:25 PM

huge crowd in temples on navratri markets are full of life due to eid festival

उत्तर प्रदेश के संभल, वाराणसी और अमेठी समेत विभिन्न जिलों में रविवार को नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी, जबकि ईद से पहले बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी। पुलिस ने राज्य में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था...

संभल/वाराणसी/अमेठी : उत्तर प्रदेश के संभल, वाराणसी और अमेठी समेत विभिन्न जिलों में रविवार को नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी, जबकि ईद से पहले बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी। पुलिस ने राज्य में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश भर के अधिकारियों के साथ बैठक कर त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। पिछले साल नवंबर में संभल की जामा मस्जिद में सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा में चार लोगों के मारे जाने के बाद वहां की संवेदनशील स्थिति को देखते हुए कड़े इंतज़ाम किये गये हैं। 

चामुंडा देवी मंदिर और दुर्गा मंदिर में भारी भीड़ 
संभल में मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी। प्राचीन चामुंडा देवी मंदिर और चंदौसी में रामबाग धाम में दुर्गा मंदिर में लोग पूजा-अर्चना करने और आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए वार्ड 18 से नगरपालिका सदस्य चंचल सनी गुप्ता ने कहा, ‘‘संभल में भक्तों में भारी उत्साह है। सभी मंदिरों की सफाई की गयी है और पुलिस ने आगंतुकों के लिए उत्कृष्ट सुरक्षा व्यवस्था की है।'' चामुंडा मंदिर में पहुंचे श्रद्धालु बाल मुकुंद गुप्ता ने बताया, ‘‘बहुत भीड़ होने के कारण मुझे दर्शन करने में एक घंटा लग गया।'' ईद का त्योहार नजदीक आने के साथ ही बाजारों में भी भारी भीड़ देखी गई। रेडीमेड कपड़ों और जूतों की दुकानों पर खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे कारोबार में तेजी आई। 

ईद के कारण बाजार हुए गुलजार 
संभल में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष एहतेशाम अहमद ने मीडिया से कहा, ‘‘ईद के कारण बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। कारोबार खूब फल-फूल रहा है और बिक्री भी अच्छी हो रही है।'' कपड़ा व्यापारी असलम ने भी कुछ ऐसी ही बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘इस ईद पर कारोबार बहुत अच्छा रहा। बिक्री भी अच्छी रही और त्योहारी माहौल भी खुशनुमा रहा।'' नवरात्रि और रमजान के अंतिम दिनों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बाजारों और मंदिरों में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। वाराणसी में भी सुबह से ही श्रद्धालु मंदिरों में पूजा-अर्चना करने और देवी दुर्गा का आशीर्वाद लेने के लिए कतारों में खड़े हो गए। 

शैलपुत्री, दुर्गा कुंड और विशालाक्षी देवी मंदिर को खूबसूरती से सजाया गया 
शैलपुत्री मंदिर, दुर्गा कुंड मंदिर और विशालाक्षी देवी मंदिर समेत प्रमुख मंदिरों को खूबसूरती से सजाया गया है। भोर से ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए कतारों में खड़े हो गए। दुर्गा कुंड स्थित दुर्गा माता मंदिर के पुजारी सोनू झा ने बताया कि तड़के ही मंदिर के पट खुल गए और श्रद्धालु लगातार पूजा-अर्चना के लिए आ रहे हैं। झा के अनुसार सुबह देवी को पंचगव्य स्नान कराया गया तथा उसके बाद पुष्प और आभूषणों से श्रृंगार किया गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। शैलपुत्री मंदिर का प्रबंधन करने वाले अधिकारियों ने बताया कि परंपरा के अनुसार नवरात्रि के पहले दिन शैलपुत्री देवी के दर्शन का काशी में विशेष महत्व है, इसलिए मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है और भक्त सुबह से ही दिव्य स्वरूप की एक झलक पाने के लिए एकत्र हो रहे हैं। 

मंदिरों के आसपास पर्याप्त पुलिस बल तैनात 
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी-वाराणसी) विदुष सक्सेना ने कहा कि नवरात्रि के दौरान मंदिरों के आसपास पर्याप्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। सक्सेना के अनुसार अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं और जिले में संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पीएसी इकाइयों के साथ साथ अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं। विभिन्न प्रमुख स्थानों पर ड्रोन के जरिए भी निगरानी की जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने नवरात्रि के चलते छह अप्रैल तक धार्मिक स्थलों के पास अवैध बूचड़खानों और मांस की बिक्री पर रोक लगा दी है। सरकार ने शनिवार को अवैध बूचड़खानों को बंद करने और धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के सख्त आदेश जारी किए थे। 

आधी रात से कतारों में खड़े भक्त
अमेठी जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ कालिकन भवानी धाम, देवीपाटन, समशेरवन भवानी, अहोरवन भवानी, दुर्गन भवानी, टीकरमाफी, विशेषरगंज के काली मंदिर समेत विभिन्न देवी मंदिरों एवं धर्मस्थलों पर मां के भक्तों की आधी रात से कतारें देखी जा रही हैं। जिले के सभी देवी मंदिरों एवं धर्मस्थलों पर सुरक्षा के कडे इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं तथा सभी मंदिरों में पुरुष के साथ ही महिला आरक्षियों की तैनाती की गयी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वह घूम-घूमकर देवी मंदिरों एवं धर्मस्थलों को निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा ले रही हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!