Bareilly News: महिला का अपहरण कर चलती कार में मारी गोली, गांधी उद्यान के पास सड़क पर फेंककर भागे बदमाश, अस्पताल में भर्ती

Edited By Mamta Yadav,Updated: 30 Mar, 2025 02:19 AM

bareilly news woman kidnapped and shot in a moving car

उत्तर प्रदेश के बरेली में पहले कुछ आज्ञात लोगों ने एक महिला का अपहरण कर लिया और चलती कार में उसको गोली मार दी। इसके बाद उसे गांधी उद्यान के पास सड़क पर फेंककर भाग गए।

Bareilly News, (मो. जावेद): उत्तर प्रदेश के बरेली में पहले कुछ आज्ञात लोगों ने एक महिला का अपहरण कर लिया और चलती कार में उसको गोली मार दी। इसके बाद उसे गांधी उद्यान के पास सड़क पर फेंककर भाग गए।
PunjabKesari
घायल महिला की पहचान इज़्ज़तनगर थाना क्षेत्र के वीर सावरकर नगर निवासी 45 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है, जो तलाकशुदा है। घटना उस समय हुई जब वह खुर्रम गोटिया स्थित 300 बेड हॉस्पिटल के पास किसी काम से गई थीं। स्थानीय लोगों के अनुसार काले रंग की कार में सवार लोगों ने जबरन महिला को कार में बैठाया और कुछ ही दूरी पर ले जाकर गोली मार दी। स्थानीय लोगों ने घायल महिला को सड़क किनारे पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने महिला को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
PunjabKesari
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव अस्पताल पहुंचे और महिला का हाल जाना। एसपी सिटी ने बताया कि महिला खतरे से बाहर है, लेकिन फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!