Edited By Purnima Singh,Updated: 03 Jan, 2025 01:23 PM
सुल्तानपुर के लंभुआ नगर पंचायत अध्यक्ष व भाजपा नेता अवनीश सिंह अंगद का एक वीडियो सामने आया है। जहां न्यू ईयर पार्टी पर वे रंगा-रंग पार्टी में शामिल हैं। जहां संस्कृति को तार तार करते हुए डांस पार्टी हो रही है और वो उसका पूरा आनंद ले रहे हैं।
सुल्तानपुर (शरद श्रीवास्तव) : सुल्तानपुर के लंभुआ नगर पंचायत अध्यक्ष व भाजपा नेता अवनीश सिंह अंगद का एक वीडियो सामने आया है। जहां न्यू ईयर पार्टी पर वे रंगा-रंग पार्टी में शामिल हैं। जहां संस्कृति को तार तार करते हुए डांस पार्टी हो रही है और वो उसका पूरा आनंद ले रहे हैं। हालांकि पंजाब केसरी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
अश्लीलता परोसते डांस का नेता ने लिया आनंद
वायरल वीडियो 31 दिसंबर 2024 का बताया जा रहा। जहां प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक हॉल में न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट की गई थी। इस पार्टी में भाजपा नेता एवं लंभुआ नगर पंचायत अध्यक्ष शामिल हुए। वे पीले रंग की पगड़ी बांधे हुए कुर्सी पर बैठे हुए हैं। सामने दो लड़कियां अश्लीलता परोसते हुए डांस कर रही हैं। टेबल पर गिलास और शराब की बोतल रखी हुई है, भाजपा नेता के बगल में बैठा हुआ व्यक्ति पैग तैयार कर रहा है।
लंभुआ के सोशल मीडिया ग्रुप पर वायरल हुआ वीडियो
बुधवार रात लंभुआ क्षेत्र के सोशल मीडिया ग्रुप पर जब वीडियो वायरल हुआ तब चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। हालांकि वीडियो वायरल होते ही भाजपा नेता की टीम के सदस्य सक्रिय हो गए। वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति से वीडियो डिलीट कराया गया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। वीडियो एक नंबर से दूसरे और दूसरे से तीसरे नंबर पर होता तेजी के साथ वायरल हो चुका था। इस मामले पर भाजपा के जिम्मेदार नेताओं से बात करने की कोशिश की गई तो किसी ने जुबान खोलना बेहतर नहीं समझा। वहीं भाजपा नेता भी किसी भी प्रकार के बयान देने से अब बचते नजर आ रहे हैं।