Edited By Purnima Singh,Updated: 07 Jan, 2025 12:04 PM
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में सोमवार को एक बार फिर से मानवता को शर्मसार कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो कहीं और का नहीं बल्कि झांसी के पोस्टमार्टम हाउस का है। इस वीडियो में रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां दो शख्स...
झांसी (शहजाद खान) : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में सोमवार को एक बार फिर से मानवता को शर्मसार कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो कहीं और का नहीं बल्कि झांसी के पोस्टमार्टम हाउस का है। इस वीडियो में रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां दो शख्स क्रूरड़ता दिखाते हुए एक शव के पैरों में कपड़ा बांधकर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं, जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही झांसी जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
झांसी से आए दिन सामने आते हैं वीडियो
बता दें कि सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि किस तरह से दो शख्स एक शव के पैरों पर कपड़े की रस्सी बनाकर बांदे हुए हैं और उसे घसीटते हुए पोस्टमार्टम घर के अंदर ले जा रहे हैं, इतना ही इन दोनों लोगों ने शव को पहले नीचे पटका, इसके बाद घसीटते हुए अंदर ले गए। यह झांसी के पोस्टमार्टम हाउस का पहला वीडियो नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई वीडियो वायरल हो चुके है। पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें शव को कुत्ते नोंच रहे थे। वीडियो में दिख रहे दोनों शख्सों में से एक शख्स एंबुलेंस संचालक बताया जा रहा है। रोंगटे खड़े कर देने वाले यह वीडियो ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पोस्टमार्टम घर में किस प्रकार शवों के साथ बेकद्री और क्रूरता होती है यह तो आपने इस वीडियो में देख ही लिया होगा।
मामले की हो रही जांच पड़ताल - सीएमओ
झकजोर देने वाली घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया है। सीएमओ डॉक्टर सुधाकर पांडे ने वीडियो सामने आने के बाद प्रक्रिया देते हुए बताया कि पोस्टमार्टम की एक निर्धारित प्रक्रिया होती है। शव को पुलिस व्यवस्था में सील बंद कर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया जाता है और पोस्टमार्टम के बाद शव को सील बंद कर पुलिस को सौंप दिया जाता है। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर क्या हो रहा है। यह पुलिस जांच का विषय है। उन्होंने स्टाफ से इस बारे में बातचीत की है। इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
सीओ सिटी का बयान
वही झांसी के सीओ सिटी रामवीर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान में लिया गया है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि यह वीडियो कब का है, कही यह वीडियो पुराना तो नहीं है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सपा के जिला अध्यक्ष ने की तत्काल कार्रवाई की मांग
इस घटना पर राजनीतिक प्रक्रिया भी सामने आई है। समाजवादी पार्टी के झांसी जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह भोजला ने इस घटना को अमानवीय कृत्य के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने योगी सरकार पर भी निशाना साधा है।