Suicide Case: इटावा में मां की डांट से क्षुब्ध 14 साल की नाबालिग ने सल्फास खाकर खुदकुशी की

Edited By Mamta Yadav,Updated: 08 Jan, 2023 10:17 PM

upset over mother s scolding in etawah minor commits suicide

Suicide Case: इटावा जिले के इकदिल थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की सुबह किसी बात पर अपनी मां (Mother) की डांट से क्षुब्ध होकर एक किशोरी (teenager) ने कथित तौर पर सल्फास खाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इटावा, Suicide Case: इटावा जिले के इकदिल थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की सुबह किसी बात पर अपनी मां (Mother) की डांट से क्षुब्ध होकर एक किशोरी (teenager) ने कथित तौर पर सल्फास खाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें- तलाक से डर से पति संग मिलकर बॉयफ्रेंड का काम किया तमाम, प्लानिंग से बुलाया और घोंट दिया गला
PunjabKesari
मां की डांट के बाद 14 साल की नाबालिग ने उठाया कदम
थाना इकदिल के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रणबहादुर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को सुबह ग्राम नगला खादर मे शिवांगी (14) ने अपनी मां द्वारा किसी बात को लेकर डांटने से क्षुब्‍ध होकर सल्फास की गोली खा ली। उन्‍होंने बताया कि हालत बिगड़ने पर परिजन किशोरी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएचओ ने कहा कि पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Prayagraj News: बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन, CM योगी ने जताया दुख
PunjabKesari
वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर शिवम राजपूत ने बताया, किशोरी को उसके परिजन लेकर आए थे। इसका परीक्षण किया गया तो वह मृत अवस्था में थी। इसकी सूचना थाना सिविल लाइन को दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

India

Australia

250/6

47.1

Australia are 250 for 6 with 2.5 overs left

RR 5.31
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!