UP: ट्रक की चपेट में आने से हेड कांस्टेबल समेत दो की दर्दनाक मौत, चार अन्य घायल

Edited By Ramkesh,Updated: 08 Jun, 2024 06:10 PM

up two including a head constable died tragically after being hit by

जिले में नरथुआ गांव के पास शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से ऑटो रिक्शे पर सवार हेड कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। औराई थाना के प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि आज...

 भदोही: जिले में नरथुआ गांव के पास शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से ऑटो रिक्शे पर सवार हेड कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। औराई थाना के प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि आज दोपहर एक खाली ट्रक उपरौठ-उगापुर मार्ग पर तेज रफ्तार से औराई चौराहा की तरफ आ रहा था, जबकि दूसरी लेन पर एक ऑटो रिक्शा सवारी लेकर भदोही शहर की तरफ आ रहा था।

उन्होंने बताया कि अचानक तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ जा रहे ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में ऑटो रिक्शा में सवार यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल मनीष यादव (39) और धीरज सरोज (22) की मौत हो गयी और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांडेय ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।

ये भी पढ़ें:- Fatehpur News: हाईवे पर पलटी तेज रफ्तार कार के उड़े परखच्चे, 3 की मौत....पंजाब के अमृतसर से जा रहे थे पश्चिम बंगाल

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में हुए एक सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कार सवार अमृतसर से कोलकाता जा रहे थे। खागा कोतवाली में तैनात अपराध शाखा के निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि खागा कोतवाली क्षेत्र में कानपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के ब्राह्मणपुर गांव के मोड़ के पास शुक्रवार अपराह्न करीब दो बजे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई, जिससे वाहन में सवार तीन लोगों की मौत हो गई।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!