UP: मुख्तार अंसारी को लाने बांदा से रोपड़ रवाना हुई पुलिस टीम, 1 बटालियन PAC भी साथ

Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 Apr, 2021 10:44 AM

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को लाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस पंजाब की रोपड़ जेल के लिए रवाना हो गई है। जानकारी मुताबिक सोमवार सुबह-सुबह बांदा पुलिस लाईन में फोर्स को इकट्ठा किया गया और पुलिस के जवानों के साथ एक बटालियन PAC भी रोपड़ भेजी गई....

बांदा: माफिया सरगना एवं मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी के लिए उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। अंसारी को सोमवार को पंजाब की रोपड़ जेल से लाया जा रहा है। उसे बांदा जेल में लाने की जिम्मेदारी प्रयागराज के अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश के हवाले की गई है। यूपी पुलिस का विशेष दस्ता मुख्तार को लाने के लिए पंजाब के लिए रवाना हो चुका है। बाहुबली बसपा विधायक के आज शाम तक बांदा जेल पहुंचने की संभावना है। पुलिस के जवानो के अलावा कमांडो का खास दस्ता अंसारी को सड़क मार्ग से लेकर आयेगा।

जानकारी मुताबिक उधर जेल प्रशासन ने मुख्तार के लिए खास तैयारियां की हैं। जेल के मुख्य द्वार समेत अन्य स्थानों पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जेल के आसपास सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। जेल की चाहरदिवारी के बाहर बड़ी संख्या मे सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। ड्यूटी पर पहुंचने वाले जेल कर्मियों को भी जांच पड़ताल के बाद प्रवेश दिया जा रहा है। विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि मुख्तार के काफिले में पुलिस की करीब 8 गाड़ियों के अलावा वज्र वाहन भी लगाया गया है। मुख्तार को विशेष वाहन में लाया जाएगा। काफिले में एक बटालियन पीएसी और एंबुलेंस भी रहेगी।

उल्लेखनीय है कि पंजाब के गृह विभाग ने उच्चतम न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से कहा है कि वह मुख्तार अंसारी को 8 अप्रैल तक जेल से ले लें। यूपी के अपर मुख्य सचिव (गृह) को लिखे पत्र में पंजाब सरकार ने अंसारी के स्थानांतरण के लिए उपयुक्त इंतजाम कराने को कहा है। चिट्ठी में कहा गया कि अंसारी को कई बीमारियां हैं और उसे ले जाने का प्रबंध करने के दौरान इसका ध्यान रखा जाना चाहिए। अंसारी पर गैंगस्टर, हत्या की कोशिश, हत्या, धोखाधड़ी और साजिश के विभिन्न मामले यूपी में निरूद्ध है। वह जनवरी 2019 से कथित उगाही के मामले में पंजाब की जेल में बंद हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!