Edited By Pooja Gill,Updated: 14 Mar, 2025 11:03 AM

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होली के मौके पर शांति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं। इस वर्ष होली 14 मार्च यानि शुक्रवार को जुमे की नमाज के साथ पड़ रही है, जिसके मद्देनजर पुलिस और नागरिक प्रशासन दोनों...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होली के मौके पर शांति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं। इस वर्ष होली 14 मार्च यानि शुक्रवार को जुमे की नमाज के साथ पड़ रही है, जिसके मद्देनजर पुलिस और नागरिक प्रशासन दोनों ने पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने बताया कि सांप्रदायिक सौहार्द के मद्देनजर मिश्रित (हिंदू-मुस्लिम)आबादी वाले इलाकों में पुलिस ने व्यापक सुरक्षा योजना लागू की है। उन्होंने बताया कि गश्त बढ़ाना, निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करना और संवेदनशील स्थानों पर विशेष ध्यान देना जैसे कदम उठाये गये हैं।
'कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की इजाजत नहीं देगी पुलिस'
पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया, “राज्य भर में पुलिस प्रशासन होली के त्योहार के लिए तैयार है। राज्य भर के सभी जिलों में शांति समिति और स्थानीय प्रशासन की कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं।” उन्होंने कहा, “यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे कि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाएं और पुलिस किसी को भी राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने की इजाजत नहीं देगी।”
सीसीटीवी कैमरों से रहेगी निगरानी
कई मस्जिद समितियों ने मस्जिदों को रंगों से बचाने के लिए ढकने का भी फैसला किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ स्थानों पर नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और बाजारों व त्योहार स्थलों जैसे अधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। इसके अलावा, पुलिस की टीमें सार्वजनिक रूप से शराब पीने पर प्रतिबंध लागू करेंगी और किसी भी संभावित गड़बड़ी को रोकने के लिए औचक निरीक्षण करेंगी।