Edited By Purnima Singh,Updated: 22 Apr, 2025 06:32 PM

यूपी पुलिस के एक दरोगा ने खाकी वर्दी को एक बार फिर दागदार किया है। दरोगा ने आरोपी को छोड़ने के लिए रिश्वत ली। चार दिनों तक थानों में बैठाया और फिर जेल भेज दिया.....
कुशीनगर (अनुराग तिवारी) : यूपी पुलिस के एक दरोगा ने खाकी वर्दी को एक बार फिर दागदार किया है। दरोगा ने आरोपी को छोड़ने के लिए रिश्वत ली। चार दिनों तक थानों में बैठाया और फिर जेल भेज दिया। वीडियो वायरल होने के बाद रिश्वतखोर दरोगा की पोल खुल गई।
तफ्सील से जानें पूरा मामला
पूरा मामला कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा तर्कहां का है। जहां पर खड्डा थाने में तैनात एक दरोगा सूर्यनाथ पासवान के द्वारा रिश्वत का गंदा खेल खेला गया। मामला तुर्कहा गांव से जुड़ा हुआ है। जहां पर कुछ दिन पहले एक युवक और युवती के भाग जाने की बात सामने आई। 24 घंटे के अंदर परिजनों के दबाव पर वह दोनों वापस चले आए। इसकी भनक जैसे ही पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक और युवती को हिरासत में ले लिया। कुछ घंटे की पूछताछ के बाद युवती को तो पुलिस ने छोड़ दिया लेकिन युवक को छोड़ने के लिए हल्का दरोगा सूर्यनाथ पासवान ने परिजनों से डेढ़ लाख रुपए की डिमांड रखी। तत्काल पैसा ना होने पर दरोगा सूर्यनाथ पासवान ने युवक को थाने में बैठा लिया। इसके बाद उसके परिजनों से रिश्वत का खेल शुरू किया।
पीड़ित परिजनों ने थाना अध्यक्ष से की शिकायत
घर वालों ने 83 हजार 8 सौ रुपए किसी तरीके से दरोगा को दिया। जिसके बाद रुपए कम की बात कहकर दरोगा सूर्यनाथ पासवान ने युवक को जेल भेज दिया। इस पूरे मामले की शिकायत परिजनों ने थाना अध्यक्ष से की। पीड़ित परिजनों ने बताया कि दरोगा सूर्यनाथ पासवान ने 80 हजार रुपए रिश्वत ली है। पैसे वापस देने की बात पर दरोगा साहब कहते हैं कि मैंने रुपए के बदले धारा कम कर दिया है और पैसा खर्च हो गया है।
अब सवाल यही है कि जहां जीरो टॉलरेंस की नीति पर सरकार काम कर रही है तो वही जनता को न्याय दिलाने वाले पुलिस के दरोगा की करतूत ने यूपी पुलिस की वर्दी को एक बार फिर से दागदार कर दिया है अब देखना होगा कि ऐसे रिश्वतखोर दरोगा पर किस तरीके की कार्रवाई आगे पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी करते हैं।