UP: पत्नी ने चिकन नहीं बनाया तो पति ने कर लिया सुसाइड, पूरी कर दी होती जिद्द तो...

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 26 May, 2023 01:22 PM

up if the wife did not make chicken then the husband committed

UP, कभी कभार घरों में छोटी-छोटी बातों पर पनपे झगड़े कब विशाल रूप ले लेते हैं पता नहीं चलता। जो भारी नुकसान कर जाते हैं। ऐसी ही एक उदाहरण यूपी के झांसी में देखने को मिली है। जहां पत्नी के चिकन न बनाने पर पति ने गुस्से

झांसी, UP: कभी कभार घरों में छोटी-छोटी बातों पर पनपे झगड़े कब विशाल रूप ले लेते हैं पता नहीं चलता। जो भारी नुकसान कर जाते हैं। ऐसी ही एक उदाहरण यूपी के झांसी में देखने को मिली है। जहां पत्नी के चिकन न बनाने पर पति ने गुस्से में अपना आपा खो दिया। पहले पत्नी को जमकर पीटा, फिर कमरें में जाकर फांसी लगा ली। छोटे से झगड़े के चलते अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
PunjabKesari
मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी का है। यहां के रहने वाले पवन कुमार (36) की 4 साल पहले प्रियंका के साथ शादी हुई थी। वह फर्नीचर बनाने का काम करता था। बड़े भाई कमलेश शाक्य ने बताया, ''पवन के दो से तीन बार कहने के बाद भी प्रियंका ने चिकन नहीं बनाया। प्रियंका ने कहा कि वह कल बना देगी। मगर पवन रात में चिकन बनाने की जिद पर अड़ा था। इस बात को लेकर दोनों में मारपीट हुई। इसके बाद प्रियंका दूसरे कमरे में जाकर लेट गई। इधर, पवन ने भी अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया।
PunjabKesari
आगे बताया कि बुधवार रात को वह छत पर सोया था। देर रात 1 बजे नीचे आया तो पवन कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहा था। तब अपनी 10 साल की बेटी को देखने के लिए भेजा। उसने आकर बताया कि चाचा कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। दरवाजा तोड़ा गया, तो करीब 6 फीट ऊंची खूंटी पर पवन ने फांसी लगा रखी थी और उसकी मौत हो चुकी है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!