Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 22 Nov, 2020 10:50 AM

उत्तर प्रदेश उन्नाव के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां डबल डेकर वोल्वो की प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा
उन्नाव: उत्तर प्रदेश उन्नाव के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां डबल डेकर वोल्वो की प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई। जिससे बस में सवार 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें कि घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के सिरधरपुर गांव के पास की है।
बता दें कि दिल्ली से बहराइच जा रही डबल डेकर बस लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे की किलोमीटर संख्या 227 पर हादसे का शिकार हो गई। बस में लगभग 82 पैसेंजर सवार थे। हादसे में सभी यात्री घायल व 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 20 गंभीर घायलों को सीएचसी बांगरमऊ से जिलाअस्पताल रेफर कर दिया गया है।