UP Crime: दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं को पीटा, झोपड़ी में आग लगाई; 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Edited By Mamta Yadav,Updated: 21 May, 2023 10:31 PM

up crime the bullies entered the house and beat the women set fire to the hut

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिले में पुरानी रंजिश (Old Rivalry) के चलते दबंगों (Dabang) ने महिलाओं की पिटाई (Woman Beat) करते हुए घर (house) में आग (Fire) लगा दी। पुलिस (police) ने इस संबंध में 8 लोगों के खिलाफ मामला...

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिले में पुरानी रंजिश (Old Rivalry) के चलते दबंगों (Dabang) ने महिलाओं की पिटाई (Woman Beat) करते हुए घर (house) में आग (Fire) लगा दी। पुलिस (police) ने इस संबंध में 8 लोगों के खिलाफ मामला (FIR) दर्ज किया है।
PunjabKesari
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से रविवार को बताया कि कलान थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में रहने वाली कांति देवी नामक महिला का दुर्गेश तिवारी नामक व्यक्ति से विवाद था। शनिवार को दुर्गेश अपने साथियों मनोज मिश्रा, कुलदीप शर्मा तथा 15 गाड़ियों में बड़ी संख्या में आए अन्य लोगों के साथ उसके घर पहुंचा। आरोपी लोहे की छड़ों तथा बेलचों से उसकी दीवार गिराने लगे, बाद में उन्होंने परिसर में स्थित एक झोपड़ी में आग लगा दी।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि हमलावरों ने घर में मौजूद महिलाओं की पिटाई भी की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे। पुलिस ने इस मामले में शनिवार देर रात 8 आरोपियों तथा अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!