Edited By Pooja Gill,Updated: 04 Nov, 2024 08:49 AM
UP Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज (सोमवार) कैबिनेट की बैठक होगी। सीएम योगी ने लंबे समय के बाद यह बैठक बुलाई है। इसमें दो दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है...
UP Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज (सोमवार) कैबिनेट की बैठक होगी। सीएम योगी ने लंबे समय के बाद यह बैठक बुलाई है। इसमें दो दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है। जिनमें से आबकारी, औद्योगिक विकास, लोक निर्माण, उच्च शिक्षा, आईटी व स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रस्ताव शामिल है।
इन प्रस्तावों पर होगी चर्चा
जानकारी के मुताबिक, यह बैठक आज सुबह 11ः00 बजे लोकभवन में होगी। इसमें योगी कैबिनेट के सभी मंत्री शामिल होंगे। योगी कैबिनेट की बैठक में दो दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर कैबिनेट में चर्चा होगी। बैठक में आबकारी, औद्योगिक विकास, लोक निर्माण, उच्च शिक्षा, आईटी व स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रस्ताव मंजूर किए जा सकते हैं। नई शीरा नीति, लैंड यूज नीति-2024, उत्तर प्रदेश ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर पालिसी 2024 संबंधी प्रस्तावों को हरी झंडी मिल सकती है। वहीं, बैठक में उद्योग, नगर विकास और कुंभ मेला आदि से संबंधित 15 से ज्यादा प्रस्ताव पास हो सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः CM Yogi ने की PM Modi से मुलाकात; उपचुनाव पर हुई चर्चा, महाकुंभ में आने का दिया न्योता
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार (3 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सीएम योगी अचानक देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे और पीएम मोदी के साथ मैराथन बैठक की। दोनों के बीच यह मुलाकात प्रधानमंत्री आवास पर करीब एक घंटे तक हुई। इस दौरान सीएम योगी ने पीएम मोदी से यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर बातचीत की और अगले साल होने वाले महाकुंभ 2025 में आने का न्योता भी दिया।
यह भी पढ़ेंः Vidhan Sabha By-Election: उप्र उपचुनाव से पहले राजनीतिक दलों में नारों की जंग
उत्तर प्रदेश विधानसभा की नौ सीट पर हो रहे उपचुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के बीच चुनावी नारों की जंग छिड़ गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपचुनावों की घोषणा से बहुत पहले ही 'बटेंगे तो कटेंगे' का नारा गढ़ दिया था। वहीं, देवरिया जिले के समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय के बाहर एक होर्डिंग लगाई है, जिस पर लिखा है 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे'।