mahakumb

UP B.Ed Entrance Exam 2025: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए इस तारीख तक होगा आवेदन, लास्ट डेट से पहले भर ले फॉर्म

Edited By Ramkesh,Updated: 01 Mar, 2025 05:19 PM

up b ed entrance exam 2025 application for up b ed entrance exam

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा (UP B.Ed Entrance Exam) के ऑनलाइन प्रक्रिया 15 फरवरी से 2025 से चल रही है। इच्छुक उम्मीदवार नियम और शर्तों के साथ आवेदन कर सकते है। (UP B.Ed Entrance Exam) जिससे वह सरकारी स्कूलों में अध्यापक बनने का सपना पूरा कर सके।

लखनऊ: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा (UP B.Ed Entrance Exam) के ऑनलाइन प्रक्रिया 15 फरवरी से 2025 से चल रही है। इच्छुक उम्मीदवार नियम और शर्तों के साथ आवेदन कर सकते है। (UP B.Ed Entrance Exam) जिससे वह सरकारी स्कूलों में अध्यापक बनने का सपना पूरा कर सके।

15 फरवरी से चल UP B.Ed Entrance Exam
आप को बता दें  कि इस यूपी के बीएड पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली इस प्रवेश परीक्षा के लिए बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी को जिम्मेदारी दी गई है। प्रवेश परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया है। जारी सूचना में कहा गया था कि, बैचलर ऑफ एजुकेशन जॉइंट एग्जामिनेशन (UP B.Ed JEE 2025) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 फरवरी से चल रही है। इसकी लास्ट डेट 15 मार्च है इस तारीख से पहले आप आवेदन कर ले नहीं तो आप को UP B.Ed JEE 2025 की परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा।

यहां देखे आवेदन फीस
बीएड के ऑनलाइन आवेदन के साथ सामान्य, पिछड़ा वर्ग तथा अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को 1400 रुपए तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों को 700 रुपए शुल्क ऑनलाइन देना होगा। इसमें ई-चालान के साथ ही डेबिट व क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है. उत्तर प्रदेश शासन ने कुलसचिव विनय कुमार सिंह को राज्य नोडल ऑफिसर नियुक्त किया है, जबकि प्रो. एसपी सिंह को राज्य को-ऑर्डिनेटर, प्रो. डीके भट्ट व प्रो. सौरभ श्रीवास्तव को राज्य को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है।

प्रवेश परीक्षा का सिलेबस
यूपी बीएड परीक्षा में दो पेपर होते हैं। हर पेपर में 100 बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते हैं। इस तरह, कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं। हर गलत उत्तर के लिए कुल अंक में से 1/3 अंक की कटौती की जाती है। यह पाठ्यक्रम, उम्मीदवारों की सामान्य जागरूकता, योग्यता, और शिक्षण के लिए प्रासंगिक विषय विशेषज्ञता का मूल्यांकन करता है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!