Edited By Ramkesh,Updated: 11 Mar, 2021 07:59 PM

उत्तर प्रदेश के रायबरेली के लालगंज इलाके में आज शिवरात्रि को श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर ट्राली समेत पलट गया जिसमें सवार 18 लोग घायल है जिसमें दो महिलाओं की हालत गंभीर है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज दिन में करीब 12 बजे शिवरात्रि के...
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के लालगंज इलाके में आज शिवरात्रि को श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर ट्राली समेत पलट गया जिसमें सवार 18 लोग घायल है जिसमें दो महिलाओं की हालत गंभीर है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज दिन में करीब 12 बजे शिवरात्रि के पर्व पर लालगंज इलाके में श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर ट्राली शिव मंदिर का दर्शन कर लौट रहा था कि रास्ते में शाहपुर गांव के समीप अचानक ट्रैक्टर ट्राली समेत पलट गया जिससे उस पर सवार करीब 18 लोग जख्मी हो गए जबकि दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों घायल महिलाओं के सिर में चोट आई है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।