Edited By Imran,Updated: 22 Nov, 2024 11:01 AM
आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। गुरूवार सुबह तेज रफ्तार बोलेरो कार डिवाइडर से टकराते हुए लोडर में भिड़ गई। इस हादसे में लोडर सवार चालक और एक अन्य युवक गंभीर रूग से घायल हो गए। घायलों ने जिला अस्पताल में दम तोड़...
फिरोजाबाद : आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। गुरूवार सुबह तेज रफ्तार बोलेरो कार डिवाइडर से टकराते हुए लोडर में भिड़ गई। इस हादसे में लोडर सवार चालक और एक अन्य युवक गंभीर रूग से घायल हो गए। घायलों ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
बता दें कि हादसा गुरूवार सुबह 5:30 बजे का है । आगरा से एक लोडर टाइल्स लादकर एटा जा रहा था। लोडर मोहम्मदाबाद मोड़ पर पहुंचा तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो कार डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद कार लोडर से भिड़ गई। जिसके चलते कार का अगला का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया । जिसके बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
रो-रोकर घर वाले बेहाल
घटना की जानकारी मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। मृतक युवक के पिता ने बताया कि धर्मेंद्र अपने साथी कुलदीप के साथ टाइल्स लादकर एटा जाने के लिए निकला था। मोहम्मदपुर के पास बोलेरो कार ने लोडर में टक्कर मार दी। मौत की खबर सुन कर पूरा परिवार सदमे में है।
अकेला कमाने वाला था धर्मेन्द्र
जीवनी मंडी के रहने वाले धर्मेंद्र लोडर चलाकर अपना और अपने परिवार का पेट पालते थे। धर्मेंद्र अपने घर में अकेले कमाने वाले थे। मोहल्ले के कुलदीप उनके साथ हेल्पर थे। हादसे में दोनों की मौत के बाद घर में कमाने वाला कोई नहीं बचा है। हादसे से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।