दुखदः आर्थिक तंगी से जूझ रहे बुजुर्ग ने लगाई फांसी, बच्चों का रो रो कर बुरा हाल

Edited By Ajay kumar,Updated: 11 Apr, 2023 05:16 PM

tragic an old man struggling with financial crisis hanged himself

खाना खाकर कमरे में गए बुजुर्ग ने फंदे पर लटककर जान दे दी। परिजनों को इस बात का पता तब चला जब कई बार आवाज देने के बाद बुजुर्ग ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। बुजुर्ग का शव फंदे से लटका देख परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव...

पीलीभीत: खाना खाकर कमरे में गए बुजुर्ग ने फंदे पर लटककर जान दे दी। परिजनों को इस बात का पता तब चला जब कई बार आवाज देने के बाद बुजुर्ग ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। बुजुर्ग का शव फंदे से लटका देख परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

PunjabKesari
यह भी पढ़ें- 
सियासत का सारस कभी इस डाल पर तो कभी उस डाल पर, सपा-भाजपा ने एक दूसरे पर लगाया गंभीर आरोप

काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे बलराम
सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव पटिहन निवासी बलराम (62) पुत्र मिश्रीलाल पिछले काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। मेहनत मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण करते थे। बताते हैं कि इसे लेकर परेशान भी रहते थे। सोमवार सुबह को रोज की तरह खाना खाया और फिर कमरे में चले गए। काफी देर बाद भी जब वह बाहर नहीं निकले तो परिवार वालों ने आवाज दी। मगर उसके बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। जिसके बाद परिजन उन्हें बुलाने के लिए कमरे में पहुंचे तो बलराम का शव फंदे से लटका मिला। शव देख परिवार में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। एसओ केके शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना कर परिजनों से घटना के बारे में जानकारी की। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

PunjabKesari
यह भी पढ़ें- 
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दी अमित शाह को चुनौती, कहा- यूपी में चाहे जहां से चुनाव लड़ लें मैं तैयार हूं

तीनों बच्चों की नहीं हुई शादी
वृद्ध के दो पुत्र विजय, बादल और बेटी प्रांशी है। तीनों बच्चों की अभी शादी नहीं हुई है। परिचितों का मानना है कि शादी के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे लेकिन कहीं न कहीं आर्थिक तंगी की वजह से दिक्कतें आ रही थी। अब उनकी मौत के बाद परिवार में चीख पुकार मची रही। बच्चों का रोकर बुरा हाल रहा। रिश्तेदार और ग्रामीण ढांढस बंधाने में जुटे रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!