mahakumb

'ये झूठी जीत...भाजपाई आँखों-में-आँखें डालकर नहीं मना पाएंगे जश्न', सपा की हार पर अखिलेश यादव का रिएक्शन

Edited By Pooja Gill,Updated: 08 Feb, 2025 03:22 PM

this false victory bjp will not be able to celebrate

UP News: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा ने एक बड़ी जीत दर्ज कर ली है। भाजपा उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान 60 हजार वोटों से जीत गए है। मिल्कीपुर सीट से हारना सपा के लिए एक बड़ा झटका है। इस हार पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव...

UP News: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा ने एक बड़ी जीत दर्ज कर ली है। भाजपा उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान 60 हजार वोटों से जीत गए है। मिल्कीपुर सीट से हारना सपा के लिए एक बड़ा झटका है। इस हार पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का पहला रिएक्शन आया है। उन्होंने भाजपा की इस जीत को झूठी जीत करार दिया है।

'चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है बीजेपी'
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ''पीडीए की बढ़ती शक्ति का सामना भाजपा वोट के बल पर नहीं कर सकती है, इसीलिए वो चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है। ऐसी चुनावी धांधली करने के लिए जिस स्तर पर अधिकारियों की हेराफेरी करनी होती है, वो 1 विधानसभा में तो भले किसी तरह संभव है, लेकिन 403 विधानसभाओं में ये ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगी। इस बात को भाजपावाले भी जानते हैं, इसीलिए भाजपाइयों ने मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला था। पीडीए मतलब 90% जनता ने ख़ुद अपनी आँखों से ये धांधली देखी है।

'ये झूठी जीत है...'
अखिलेश यादल ने कहा, ''ये झूठी जीत है, जिसका जश्न भाजपाई कभी भी आईने में अपनी आँखों-में-आँखें डालकर नहीं मना पाएंगे। उनका अपराधबोध और भविष्य में हार का डर उनकी नींद उड़ा देगा। जिन अधिकारियों ने चुनावी घपलेबाजी का अपराध किया है वो आज नहीं तो कल अपने लोकतांत्रिक-अपराध की सज़ा पाएंगे। एक-एक करके सबका सच सामने आएगा। न क़ुदरत उन्हें बख़्शेगी, न क़ानून। भाजपाई उनका इस्तेमाल करके छोड़ देंगे, उनकी ढाल नहीं बनेंगे। जब उनकी नौकरी और पेंशन जाएगी तो वो अपने बच्चों, परिवार और समाज के बीच अपमान की ज़िंदगी की सज़ा अकेले भुगतेंगे। लोकसभा चुनावों में अयोध्या में हुई पीडीए की सच्ची जीत, उनके मिल्कीपुर के विधानसभा की झूठी जीत पर कई गुना भारी है और हमेशा रहेगी।'' 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!