जमानत मिलने के बाद संजय सिंह ने साधा बीजेपी पर निशानाः कहा- NEET परीक्षा में धांधली करने वाले कोई और नहीं यही लोग हैं

Edited By Ajay kumar,Updated: 11 Jul, 2024 09:35 PM

these are the people who are involved in rigging the neet exam sanjay singh

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्य सभा सांसद संजय सिंह एक पुराने मामले में कोर्ट में पेश होने अपने गृह जनपद सुलतानपुर पहुंचे थे । संजय सिंह के खिलाफ महामारी एक्ट व आचार संहिता उल्लंघन का मामला सुलतानपुर के एमपी /एमएलए कोर्ट में चल रहा था।...

सुलतानपुरः आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्य सभा सांसद संजय सिंह एक पुराने मामले में कोर्ट में पेश होने अपने गृह जनपद सुलतानपुर पहुंचे थे । संजय सिंह के खिलाफ महामारी एक्ट व आचार संहिता उल्लंघन का मामला सुलतानपुर के एमपी /एमएलए कोर्ट में चल रहा था। गुरूवार को कोर्ट ने उसी मामले में 20-20 हजार के दो मुचलके पर जमानत दे दी है। 

ईडी,सीबीआई और इनकम टैक्स भारतीय जनता पार्टी के हथियार हैं
जमानत मिलने के बाद  पत्रकारों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत निरस्त व ईडी के हस्तक्षेप पर सवाल किया तो संजय सिंह ने कहा कि ईडी और सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग ये सब भारतीय जनता पार्टी के हथियार हैं। इसका इस्तेमाल विपक्ष को तोड़ने के लिए किया जा रहा है। एक फर्जी बेबुनियाद मामला अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मनीष सिसोदिया के खिलाफ सतेंद्र जैन के खिलाफ बनाया गया। राजकुमार आनंद के यहां 23 घंटे तक छापा मारा था, अब वो बीजेपी में शामिल हो गए तो वह अब अच्छे हो गये हैं। इनकम टैक्स विभाग का कई दिनों तक छापा पड़ा था।

बीजेपी वाशिंक मशीन है जो उसमें चला गया पाक साफ हो गया
करतार तंवर को ये बीजेपी वाले चिल्ला रहे थे भ्रष्ट हैं भ्रष्ट हैं। राजकुमार आनंद भ्रष्ट हैं। दोनों अब बीजेपी में चले गए तो अब अच्छे हो गए। ये जो वासिंग मशीन निकली है मोदी जी की इसका काम ही यही है की विपक्ष के लोगों को टारगेट करो और जो इनके साथ दब जाएं, मिल जाएं इनके सामने घुटने टेक दें उसको वाशिंक मशीन में धूलकर पवित्र कर दो। बाकियों को उठा कर जेल में बंद कर दो इसका और कोई कारण नहीं है। 

धांधली करने वाले कोई और नहीं यही लोग हैं
नीट की परीक्षा में धांधली के सवाल पर संजय सिंह ने कहा कि हम लोग तो पहले दिन से ही कह रहे हैं कि धांधली करने वाले कोई और नहीं यही लोग हैं। मोदी सरकार के अधिकारी हैं उन पर नियंत्रण कौन करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके शिक्षा मंत्री इन लोगों की जवाबदेही तय होनी चाहिए। इनको आ के बोलना चाहिए।  शिक्षा मंत्री तो कहते हैं कि कुछ गलत हुआ ही नहीं के सवाल पर संजय सिंह ने कहा कि पेपर लीक भाजपा के शासन में एक ऐसा सच बन गया है जिससे करोड़ों लोगों की जिंदगी बरबाद हो रही है। सात साल के अंदर 70 पेपर अलग अलग राज्य मे लीक हुए हैं। 

पुलिस भर्ती सहित सब पेपर लीक हो रहे
उतर प्रदेश पुलिस भर्ती में 60 लाख बच्चों ने अप्लाई किया था उनकी जिंदगी बरबाद हो गई। हर जगह पेपर लीक हो रहा है। नीट का पेपर लीक, पीसीएस जे का पेपर लीक हो गया। उतर प्रदेश में तो पेपर लीक एक बहुत बड़ी समस्या है। मुझे लगता है इसके ऊपर नियंत्रण पाने के लिए एक प्रभावी कानून इस देश के अंदर  होना चाहिए। 

बाबाओं को सरकार का संरक्षण प्राप्त 
हाथरस मामले पर संजय सिंह ने कहा कि बाबाओं को सरकार का संरक्षण प्राप्त होता है। देश में बाबा बाजार का धंधा चल रहा है। धर्म के नाम पर धंधा चल रहा है। सता पक्ष से बाबाओं का संपर्क होता है। हरियाणा की सरकार एक बाबा के सामने नतमस्तक रहती है। तो ये बाबा बाजार पर कैसे नियत्रण लगायेंगे। ये तो सरकार इनसे लाभ ले रही है। देश में जितने भी बाबा हैं उनके ऊपर सरकारी हाथ है सत्ता का हाथ है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!