बुलेट पर लिखवाया था ‘आई त लिखाई’, दारोगा ने काटा चालान, बोले-‘नंबर लिखाई तब गाड़ी थाने से जाई’

Edited By Ajay kumar,Updated: 15 Oct, 2019 05:00 PM

the young man had written on the new bullet i wrote it the policeman said

उत्तर-प्रदेश में जहां एक तरफ 1 सितम्बर से लागू नए ट्रैफिक नियमों को लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। वहीं दूसरी ओर एक मनचले युवक ने पुलिस को शुद्ध बनारसी अंदाज में चुनौती दे दी।

वाराणसी: उत्तर-प्रदेश में जहां एक तरफ 1 सितम्बर से लागू नए ट्रैफिक नियमों को लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। वहीं दूसरी ओर एक मनचले युवक ने पुलिस को शुद्ध बनारसी अंदाज में चुनौती दे दी। हालांकि भेलूपुर पुलिस ने इस युवक की हेकड़ी सोमवार को निकाल दी। नई बुलेट से फर्राटा भरते हुए जा रहे युवक की गाड़ी में तेज हॉर्न से लेकर सभी चीजे ट्रैफिक नियम के विरुद्ध लगी थी। वहीं नंबर प्लेट पर मनचले ने लिखवा रखा था 'आई त लिखाई'। इसी दौरान अस्सी क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रहे भेलूपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय की नजर जब बुलेट की नंबर प्लेट पर पड़ी तो उन्होंने बुलेट को थाने ले जाने का आदेश दे दिया। साथ ही उन्होंने भी बनारसी अंदाज में ये कहा कि 'नंबर लिखाई, तब गाड़ी थाने से जाई'।

जब प्रभारी निरीक्षक ने युवक की बुलेट रोकी तो नंबर प्लेट पर आपत्ति जताई। इस पर युवक ने पूरे रौब से कहा  कि वाहन पंजीकरण के दस्तावेज व नंबर अभी नहीं मिला है। जब आएगा तो लिखवा दिया जाएगा। इस पर प्रभारी निरीक्षक का पारा चढ़ गया और उन्होंने अपने हमराहियों को बुलेट थाने ले जाने का आदेश दिया। इतने में युवक के पैरोकारों के फोन इंस्पेक्टर के पास घनघनाने लगे। सभी ने बाइक छोडऩे का दबाव बनाया। इस पर प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि नंबर ले कर आओ और बुलेट पर लिखवाकर ले जाओ। इसके अलावा भेलूपुर पुलिस ने सोमवार सुबह चेतमणी, अस्सी, सोनारपुरा, कमच्छा और रथयात्रा पर बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों की भी जांच की गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!